अब नए मिशन पर जाएंगे सनी देओल, ‘जाट’ के दूसरे भाग का ऐलान

0
63
@MythriOfficial

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की रिलीज को अभी हफ्ता भरा ही हुआ है कि फिल्म मेकर्स से इसके सीक्वल का ऐलान कर दिया है, जिसका टाइटल होगा ‘जाट 2’।

एक्स पर जाट के सीक्वल को लेकर माइथ्री मूवी मेकर्स ने एक पोस्टर जारी करते हुए लिखा, ”JAAT बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद आराम नहीं कर रहा है। वह एक नए मिशन पर है। इस बार, MASS FEAST बड़ा, बोल्ड और वाइल्ड होगा #JAAT2 एक्शन सुपरस्टार अभिनीत सनी देओल। फिल्म का निर्देशन गोपीचंद करेंगे। फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री के तहत होगा।”

माइथ्री मूवी मेकर्स के पोस्ट में सनी देओल का नाम बोल्ड अक्षरों में लिखा दिखाई दे रहा है, जिससे यह साफ होता है कि ‘जाट’ के सीक्वल में सनी देओल मुख्य भूमिका में होंगे। हालांकि, इस पोस्ट के साथ फिल्म की बाकी स्टार कास्ट के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।

इस फिल्म में रणदीप हुड्डा होंगे या नहीं इस बात का भी खुलासा अब तक नहीं हुआ है। बहरहाल, फिल्म जाट के सीक्वल की घोषणा से सनी देओल के फैंस बेहद खुश हैं और इस फिल्म को लेकर अधिक जानकारी की उम्मीद कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़े : गो गोवा गॉन के बाद नई जॉम्बी कॉमेडी फिल्म का निर्माण करेंगे दिनेश विजान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here