सुपर जाइंट्स पहुंचे लखनऊ, आईपीएल के लिए तैयारी तेज

0
23

लखनऊ : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 सीजन के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम के कोच और खिलाड़ियों की राजधानी लखनऊ में आमद शुरू हो गई है। बुधवार से टीम के खिलाड़ी मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के निर्देशन में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में प्रैक्टिस शुरू करेंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

आईपीएल 2025 सीजन में लखनऊ सुपर जाइंट्स भारतीय टीम के प्रमुख विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की कप्तानी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को तैयार है।

मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के निर्देशन में बुधवार से इकाना स्टेडियम में शुरू होगा अभ्यास

ऋषभ पंत के साथ ही इस सीजन में एडन मार्करम, डेविड मिलर, मिशेल मार्श, आवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप जैसे कई प्रमुख अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ी भी टीम में अपने अनुभव का भंडार लेकर आए हैं। मजबूत बल्लेबाजी व गेंदबाजी लाइनअप होने से लखनऊ सुपर जाइंट्स इस सीजन की प्रबल दावेदार है।

टीम प्रबंधन के मुताबिक बुधवार शाम से इकाना स्टेडियम में शुरू हो रहे अभ्यास सत्र में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को और निखारने के लिए एकजुट होंगे। टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के साथ सहायक कोच लांस क्लूजनर, विजय दहिया भी खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे।

ये कोच और खिलाड़ी पहुंचे लखनऊ

मुख्य कोच जस्टिन लैंगर, सहायक कोच लांस क्लूजनर, विजय दहिया और खिलाड़ी आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आर्यन जुयाल, युवराज चौधरी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, सिद्धार्थ एम, शमर जोसेफ, आकाश सिंह, अर्शीन कुलकर्णी, दिग्वेश सिंह, प्रिन्स यादव, राजवर्धन हंगरगेकर।

ये भी पढ़ें : लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान की भूमिका निभाएंगे ऋषभ पंत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here