महाकुंभ नगर। महाकुंभ क्षेत्र सेक्टर-7 में जल जीवन मिशन द्वारा स्थापित स्वच्छ सुजल गांव प्रदर्शनी में प्रतिभाओं को अपनी कला प्रदर्शित के लिए नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग मंच प्रदान करेगा।
अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने सांस्कृतिक समागम मंच का किया उद्घाटन
रविवार को नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने स्वच्छ सुजल गांव में स्थापित सांस्कृतिक समागम मंच का उद्घाटन किया।
उद्घाटन के बाद कई कलाकारों ने सांस्कृतिक समागम मंच पर दी शानदार प्रस्तुति
इस मंच के जरिए प्रदर्शनी देखने आने वाले तीर्थयात्रियों में अगर कोई अपनी कला का प्रदर्शन करना चाहता है, तो उसे मंच पर मौका दिया जाएगा। अपर मुख्य सचिव द्वारा उद्घाटन के बाद प्रदर्शनी में आई कई युवा प्रतिभाओं ने मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इसके बाद अपर मुख्य सचिव ने स्वच्छ सुजल गांव की प्रदर्शनी के अलग-अलग स्टॉलों का निरीक्षण किया।
इस मौके पर अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में जल जीवन मिशन नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
इंडियाज गॉट टैलेंट में परफॉर्म कर चुके मलखाम ग्रुप की प्रस्तुति देख अभिभूत हुए श्रद्धालू
उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत का नतीजा है कि आज उत्तर प्रदेश देश में सबसे अधिक नल कनेक्शन देने वाला राज्य बन गया है। हमारा लक्ष्य जल्द से जल्द प्रदेश के 100 प्रतिशत ग्रामीण इलाकों में नल के जरिए पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
जल जीवन मिशन सॉन्ग, जल धारा से जीवन धारा पुस्तिका का विमोचन
इस मौके पर अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने जल जीवन मिशन के नए सॉन्ग और जल धारा से जीवन धारा पुस्तिका का भी विमोचन किया। अपर मुख्य सचिव द्वारा विमोचन की गई पुस्तिका जल धारा से जीवन धारा में बताया गया है कि किस तरह से हर घर नल योजना ने लोगों का जीवन बदला है। इसमें ऐसी ही 11 कहानियों को बताया गया है।
मलखम्ब ग्रुप की प्रस्तुति देख अभिभूत हुए श्रद्धालू
इस दौरान इंडियाज गॉट टायलेंट में परफॉर्म कर चुके मलखाम ग्रुप ने प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति को देख खचाखच भरा पंडाल तालियों से गूंछ उठा। मलखाम ग्रुप की प्रस्तुति में कलाकारों ने एक लकड़ी पर संतुलन के जो करतब दिखाए, उससे पंडाल में मौजूद 5,000 से अधिक लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं।
शिव तांडव से भक्तिमय हुए श्रद्धालू
कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने शिव तांडव पर प्रस्तुति दी। जिससे पंडाल के भीतर और पंडाल के बाहर खड़े श्रद्धालू भक्तिमय हो गए और वो भी शिव तांडव गाने लगे। इस दौरान श्रद्धालुओं के बम बम भोले और ऊं नम: शिवाय का जयकारा भी लगाया। करीब दो घंटों तक चले कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए अन्य कलाकारों के द्वारा भी प्रस्तुति दी गई।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर-7 की पहचान बना मटके वाला चौराहा