हेल्प यू ट्रस्ट में 114 छात्र-छात्राओं को बांटे स्वेटर

0
34

लखनऊ : हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वर्ष 2012 से चलाए जा रहे “वस्त्र एकत्रण एवं वितरण अभियान” के अंतर्गत ट्रस्ट द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय, बस्तौली, इंदिरा नगर, लखनऊ में 114 छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए।

ट्रस्ट के इस प्रयास ने न केवल बच्चों को ठंड से बचाव का साधन प्रदान किया, बल्कि उनके चेहरे पर मुस्कान भी लाई। स्वेटर की उपलब्धता नवीन रस्तोगी, निवासी अलीगंज, लखनऊ के सहयोग से हुई।

इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ हर्ष वर्धन अग्रवाल ने सभी छात्र-छात्राओं को नववर्ष की बधाई दी तथा मन लगाकर पढ़ाई करने एवं अपने माता-पिता की आज्ञा का पालन करके अपने अपने जीवन को सफल बनाने हेतु प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ. हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ. रूपल अग्रवाल, उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य मीना यादव, शिक्षिकाओं एवं ट्रस्ट के स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

ये भी पढ़ें : हर्ष वर्धन अग्रवाल को सामाजिक कार्य में मिली पीएचडी की उपाधि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here