तैराकी प्रतियोगिता : अनन्या श्रीवास्तव का गोल्डन डबल

0
112

लखनऊ। गोमतीनगर, विनय खंड-2 स्थित मॉडर्न अकादमी में स्थित एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस के तरणताल में आयोजित एसएनआई तैराकी प्रतियोगिता में विभ्रिन्न आयु वर्गो में प्रतिभागियों ने अपने खेल का जमकर हुनर दिखाया।

आज हुई स्पर्धाओं में बालिकाओं में आरवी पाण्डेय, अविशी गुप्ता, तोशिता श्रीवास्तव व बालकों में लोकेश सिंह, दिव्यांश राय, काजी जीशान व अक्षय शर्मा अपने-अपने आयु वर्गो में पहले स्थान पर रहे। वहीं अनन्या श्रीवास्तव ने व्यक्तिगत के साथ रिले में भी स्वर्ण पदक जीता।

प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रजनीश मिश्रा, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मनीष शुक्ला सहित अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग खिलाड़ी गरिमा कपूर ने खिलाड़ियों को पदक वितरित किए। समारोह की अध्यक्षता केंद्र निदेशक डॉ आनंद किशोर पांडेय ने की। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य रुपाली पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

बालक रिले 100 मी.फ्री मिक्स में अभिषेक त्रिपाठी, राघव अरोरा, वेदांत तिवारी, अक्षय शर्मा की टीम पहले और लोकेश कुमार, शिवांश वर्मा, प्रणव सिंह व काजी जीशान की टीम दूसरे स्थान पर रही। 5 से 7 वर्ष बालिका 20 मी.फ्री में आरवी पाण्डेय पहले, गौरिसा वर्मा दूसरे व राघवी लिखी तीसरे स्थान पर रही।

8 से 10 वर्ष बालिका 50 मी.फ्री में अविशी गुप्ता पहले, अमायरा सिंह दूसरे व रायना बिष्ट तीसरे स्थान पर रही। 10 से 12 वर्ष बालिका 50 मी.फ्री में तोशिता श्रीवास्तव पहले, जोया तनवीर दूसरे व आराध्या पाण्डेय तीसरे स्थान पर रही। 12 से 15 वर्ष बालिका 50 मी.फ्री में अनन्या श्रीवास्तव पहले, शुभि तिवारी दूसरे व सृष्टि गुप्ता तीसरे स्थान पर रही।

बालिका रिले 100 मी.फ्री में अनन्या श्रीवास्तव, आरवी पाण्डेय, अविशी गुप्ता व जोया तनवीर की टीम पहले, तोशिता श्रीवास्तव, आराध्या पाण्डेय, राघवी लिखी व शुभि तिवारी की टीम दूसरे एवं सृष्टि गुप्ता, रायना बिष्ट, अमायरा सिंह की टीम तीसरे स्थान पर रही।

ये भी पढ़ें : पेड़ बचाने का संदेश देने लखनऊ पहुंचे बांग्लादेशी साइकिलिस्ट महमुदुल का स्वागत

ये भी पढ़े : एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस में खुली तैराकी अकादमी

5 से 7 वर्ष बालक 20 मी.फ्री में लोकेश सिंह पहले, अक्षत सिंह दूसरे व नील नवी तीसरे, 8 से 10 वर्ष बालक 50 मी.फ्री में दिव्यांश राय पहले, वेदांत तिवारी दूसरे, मिहिर श्रीवास्तव तीसरे, 10 से 12 वर्ष बालक 50 मी.फ्री में काजी जीशान पहले, राघव अरोरा दूसरे व शिवांश वर्मा तीसरे और बालक 12 से 15 वर्ष में अक्षय शर्मा पहले, प्रणव सिंह दूसरे व अभिषेक त्रिपाठी तीसरे स्थान पर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here