सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैपियनशिप उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए एक मंच : सीएम योगी

0
118

लखनऊ। सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टुअर सुपर 300 का उद्घाटन आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को अपने आर्शीवचन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में खेलों की गतिविधियों ने एक नई तेजी पकड़ी है।

मुख्यमंत्री ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैपियनशिप  का किया शुभारंभ

स्वाभाविक रूप से देश के अंदर खेलों की गतिविधियां आगे बढ़ेंगी तो प्रदेश उससे खुद को कैसे अलग कर सकता है एशियन गेम्स में ये चमत्कार हम सबने देखा है। देश की 16 प्रतिशत आबादी उत्तर प्रदेश में निवास करती है, लेकिन जब मेडल्स की बात आती है तो एशियन गेम्स में 25 प्रतिशत मेडल्स उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने जीते हैं।

वर्ल्ड चैंपियनशिप की यह बैडमिंटन प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए भी एक मंच प्रदान कर रही है।

आज चैंपियनशिप के उद्घाटन के लिए पहुंचे सीएम योगी ने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करने के साथ ही बैडमिंटन खेलकर उद्घाटन किया। इस दौरान उनके समक्ष विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के चेयरमैन विराज सागर दास ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खेलो इंडिया खेलो के अभियान को गति देने के बाद फिट इंडिया मूवमेंट हो, ग्रामीण स्तर पर सांसद खेलकूद प्रतियोगिताओं को आगे बढ़ाने का कार्यक्रम हो, पूरे देश के अंदर इसके परिणाम हम सबके सामने आए हैं।

आज इसी का परिणाम है कि ओलंपिक में हमारे खिलाड़ी पहले की तुलना में कई गुना अधिक पदक प्राप्त करते हैं। अभी हाल ही में एशियन गेम्स में हमने भारत के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखा है।

पहली बार एशियन गेम्स में हमारे खिलाड़ियों ने 100 का आंकड़ा पार किया है और पैरा एशियन गेम्स में भी हमारे खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 100 से अधिक पदक देश के लिए जीते हैं। उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने भी इसमें उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।

वर्ल्ड चैंपियनशिप की यह बैडमिंटन प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए बल्कि उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए भी एक मंच प्रदान कर रही है। जो भी प्रतिभागी इस पूरे आयोजन के साथ जुड़े हुए हैं उनके प्रति और इस आयोजन के प्रति अपनी शुभकामनाएं देता हूं।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ. नवनीत सहगल (रिटायर्ड आईएएस) ने कहा कि वर्तमान में इस चैंपियनशिप की पुरस्कार राशि बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन द्वारा 2.10 लाख अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 1.75 करोड़ रुपये तय की गई है।

ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश की सोनाली सिंह और समृद्धि सिंह महिला डबल्स के मुख्य ड्रा में

दुनिया के कुछ शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी एक्शन में होंगे और हम इस भव्य आयोजन के अवसर पर सभी खेल प्रेमियों का तहे दिल से स्वागत करना चाहते हैं। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के चेयरमैन विराज सागर दास ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश निरंतर  खेल के नए आयाम छू रहा है।

आज इसी का प्रतिफल है कि उत्तर प्रदेश में खेल व खिलाड़ी दोनों का हौसला आसमान छू रहा है। मुझे आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश देश में खेल का पावर हाउस बनकर उभरेगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष इस चैंपियनशिप में 18 देशों के 250 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है।

इस अवसर पर  बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास, एमएलए अदिति सिंह, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, खेल सचिव सुहास एलवाई, खेल निदेशक डॉ आरपी सिंह, उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के सचिव डा.सुधर्मा सिंह व अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here