लखनऊ। भुवनेश्वर कुमार (3) और मोहसिन खान (2 विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी के बाद नितीश राणा (नाबाद 71) के तूफानी अर्धशतक से उत्तर प्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट क्रिकेट टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में गुजरात के खिलाफ 6 विकेट की जीत से क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
प्री क्वार्टर फाइनल में गुजरात के खिलाफ 6 विकेट से दर्ज की जीत
मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 127 रन का स्कोर बनाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तर प्रदेश की ओर से नितीश राणा ने मात्र 49 गेंद में 7 चौके व दो छक्के से नाबाद 71 रन खेली।
इससे उत्तर प्रदेश ने निर्धारित ओवर में आठ गेंद शेष रहते हुए चार विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाकर मैच जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरे गुजरात की ओर से सौरव चौहान ने 32 रन की पारी खेली। उनके अलावा, हेमांग पटेल (20) और चिराग गांधी (19) ही कुछ प्रतिरोध कर सके।
उत्तर प्रदेश की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज और एक साल से अधिक समय से भारतीय राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे भुवनेश्वर ने सीम और अच्छी स्विंग गेंदबाजी की। उन्होने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। वहीं फिट हो चुके बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने भी उम्दा गेंदबाजी की ओर 13 रन देकर दो विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें : खेल और खिलाड़ियों की मदद को आनंद किशोर पाण्डेय हरदम रहते है तैयार
जवाब में उत्तर प्रदेश ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।
हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी और टीम के चौथे ओवर में 22 रन के स्कोर पर ही दो विकेट गिर गए थे। इसके बाद नितीश राणा ने समीर रिजवी के साथ मौर्चा संभाला।
नितीश राणा (नाबाद 71 रन) ने समीर रिजवी (30 रन, 39 गेंद, 3 चौके) के साथ धुआंधार पारी खेली और 12.1 ओवर में 81 रन जोड़े।
वहीं नितीश राणा का साथ देते हुए ध्रुव जुरेल (नाबाद 13) ने भी उपयोगी पारी खेली। ध्रुव ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जन नागवासवाला पर चौका और छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई।