सैयद मुश्ताक अली टी -20 क्रिकेट : क्वार्टर फाइनल में हार से उत्तर प्रदेश का सपना टूटा

0
258
फाइल फोटो : साभार सोशल मीडिया

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच नेहाल वढेरा (52) के अर्धशतक और उम्दा बल्लेबाजी के सहारे पंजाब ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश को पांच विकेट से पराजित किया।

मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 3 विकेट पर 169 रन का स्कोर बनाया। अभिषेक गोस्वामी (16) व कप्तान कर्ण शर्मा (14) ने पारी की शुरुआत की।

पंजाब 5 विकेट की जीत से सेमीफाइनल में

इसके बाद नितीश राणा 17 रन बनाकर पवैलियन लौट गए। टीम 53 रन पर 3 विकेट गंवाकर मुश्किल में फंस गयी थी। हालांकि रिंकू सिंह ने मात्र 33 गेंदों पर 4 चौके व 6 छक्के से नाबाद 77 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को संभाला।

उनका साथ देते हुए समीर रिजवी ने 29 गेंदों पर 1 चौके व 4 छक्के से उम्दा नाबाद 42 रन बनाए। पंजाब से सिद्धार्थ कौल व हरप्रीत बरार को 1-1 विकेट मिले।

ये भी पढ़ें : टी -20 क्रिकेट : भुवनेश्वर, मोहसिन, राणा का कमाल, उत्तर प्रदेश अंतिम आठ में

जवाब में पंजाब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में 5 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाकर मैच जीतते हुए अंतिम चार में जगह बना ली। पंजाब की टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी और सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह बिना खाता खोले पवैलियन लौट गए। उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने पगबाधा आउट किया।

उनके जोड़ीदार अभिषेक शर्मा 12 रन ही बना सके। उसके बाद उतरे मनदीप कुमार (1) को भुवनेश्वर कुमार ने क्लीन बोल्ड किया। टीम के 14 रन पर तीन विकेट हो गए थे। ऐसे हालात में टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी नेहाल वढेरा (52) व अनमोल प्रीत सिंह (43) ने संभाली।

नेहाल ने 39 गेंदों पर 4 चौके व दो छक्के की सहायता से 52 रन बनाते हुए अर्धशतक जड़ा। दूसरी ओर अनमोल प्रीत ने 29 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके व 2 छक्के भी जड़े।

अंत में सनवीर सिंह ने 13 गेंदों पर 4 चौके व दो छक्के से नाबाद 35 रन और रमनदीप सिंह ने 13 गेंदों पर 1 चौके व 1 छक्के से नाबाद 22 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई।

उत्तर प्रदेश से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने 4 ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इससे पहले उत्तर प्रदेश ने प्री क्वार्टर फाइनल में गुजरात को 6 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here