बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘स्पिरिट’ अपने ऐलान के बाद से ही लगातार चर्चाओं में है। नए साल के मौके पर मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक जारी करके फैंस को चौंका दिया था। इसके बाद से ही फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब मेकर्स ने आज फिल्म की रिलीज डेट घोषित कर दी है। जिसके बाद फैंस का इंतजार अब लंबा होने वाला है।
एक पोस्ट के जरिए टी-सीरीज ने स्पिरिट की रिलीज डेट घोषित कर दी है। मेकर्स ने स्पष्ट कर दिया कि ‘स्पिरिट’ 5 मार्च 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जाहिर की इस रिलीज डेट के सामने आने के बाद इस साल फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे फैंस को थोड़ा झटका जरूर लगा है।
मेकर्स द्वारा फिल्म का फर्स्ट लुक जारी करने के बाद फैंस को उम्मीद थी कि फिल्म इसी साल के अंत तक रिलीज हो सकती है। लेकिन आज मेकर्स ने ये स्पष्ट कर दिया कि अभी फिल्म के लिए एक साल से भी ज्यादा का इंतजार करना पड़ेगा।

फिल्म के फर्स्ट लुक में प्रभास और तृप्ति साथ में नजर आए थे। इसमें प्रभास शर्टलेस होकर दूसरी तरफ मुंह करे खड़े हुए हैं। उनकी पीठ पर कई जगह पट्टी बंधी हुई है और चोट के निशान नजर आ रहे हैं।
बड़े बाल, आंखों पर चश्मा और मुंह में सिगरेट लगाए हुए प्रभास का साइड लुक भी काफी दमदार लग रहा है। जबकि तृप्ति लाइटर लिए प्रभास की सिगरेट जला रही हैं। दोनों का ये फर्स्ट लुक काफी वायरल हुआ था।
स्पिरिट में पहले प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण नजर आने वाली थीं। लेकिन 8 घंटे काम की शिफ्ट को लेकर रखी गई मांग के चलते दीपिका इस फिल्म से बाहर हो गईं।
इसको लेकर दीपिका और संदीप रेड्डी वांगा के बीच तल्खियां भी देखने को मिलीं। दीपिका के फिल्म से हटने के बाद मेकर्स ने फिल्म में तृप्ति डिमरी को शामिल किया। तृप्ति इससे पहले संदीप के साथ ‘एनिमल’ में भी काम कर चुकी हैं, जो उनके लिए एक गेम चेंजर साबित हुई है।
ये भी पढ़े : घायल प्रभास, सिगरेट जलाती तृप्ति : वांगा का डार्क सिनेमा लौटा
ये भी पढ़े : स्पिरिट का ऑडियो टीजर पांच भाषाओं में रिलीज, फैंस हुए उत्साहित
ये भी पढ़े : तृप्ति डिमरी बनीं प्रभास की नई हीरोइन, ‘स्पिरिट’ में दीपिका को किया रिप्लेस










