टेबल टेनिस : लखनऊ के वीर वाल्मीकि ने जीते दोहरे खिताब

0
94

लखनऊ। लखनऊ के वीर वाल्मीकि ने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी प्रथम यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट में यूथ बालक अंडर-15 और कैडेट बालक अंडर-13 के फाइनल में जीत के साथ दोहरे खिताब अपने नाम किए।

इंटीग्रल यूनिवर्सिटी प्रथम यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट

इंटीग्रल यूनिवर्सिटी परिसर में खेले जा रहे टूर्नामेंट के अंतिम दिन लखनऊ के दिव्यांश श्रीवास्तव ने यूथ बालक अंडर-19 की विजेता ट्राफी अपने नाम की। वहीं होप्स बालक वर्ग में लखनऊ के लक्ष्य चैंपियन बने।

यूथ बालक अंडर-15 और कैडेट बालक अंडर-13 में हासिल की स्वर्णिम सफलता

दिव्यांश ने यूथ बालक अंडर-19 फाइनल में गाजियाबाद के शिवम चंद्रा को 2-11, 11-8, 11-8, 11-8 से हराया।
दूसरी ओर वीर वाल्मीकि ने यूथ बालक अंडर-15 के फाइनल में गाजियाबाद के आरव रावत को 11-3, 11-8, 11-2, 11-5 से और कैडेट बालक अंडर-13 में लखनऊ के ही लक्ष्य कुमार को 11-8, 11-6, 11-7 से हराया।

लखनऊ के दिव्यांश श्रीवास्तव यूथ बालक अंडर-19 एवं लक्ष्य होप्स बालक चैंपियन

समापन समारोह में उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के निदेशक अरुण कुमार बनर्जी, उपाध्यक्ष योगेन्द्र गौतम, सचिव निर्मोय मित्रा और इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के खेल निदेशक डॉ. मो. जफर ने पुरस्कार वितरित किए।

ये भी पढ़ें : कानपुर के अभिषेक यादव पुरुष व गाजियाबाद की दिशा महिला चैंपियन

अन्य फाइनल मुकाबलों के परिणाम

  • यूथ बालिका अंडर-19 में गाजियाबाद की दिशा ने प्रयागराज की अंबिका गुप्ता को 11-7, 11-7, 11-7 से हराया
  • यूथ बालक अंडर-17 में आगरा के मौलिक चतुर्वेदी ने गाजियाबाद के ही रौनक सिंह को 10-12, 12-6, 5-11, 12-9, 11-5 से हराया
  • यूथ बालिका अंडर-17 में गाजियाबाद की अवनी त्रिपाठी ने गाजियाबाद की ही सुहानी महाजन को 11-9, 3-11, 11-9, 11-7 से हराया
  • यूथ बालिका अंडर-15 में आगरा की श्रेया अग्रवाल ने यशिका तिवारी को 11-9, 11-8, 11-13, 11-7 से हराया
  • कैडेट बालिका अंडर-13 में वाराणसी की अनोखी केसरी ने आगरा की पहल गुप्ता को 11-4, 11-8, 11-8 से हराया
  • होप्स बालक अंडर-11 में लखनऊ के लक्ष्य कुमार ने वाराणसी के दिव्यांश कुमार को 11-5, 11-7, 11-6 से हराया
  • होप्स बालिका अंडर-11 में आगरा की अंकिशा मिश्रा ने प्रयागराज की अंशिका गुप्ता को 7-11, 11-8, 11-13, 11-8, 11-8 से हराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here