ताइक्वांडो नेशनल इंस्ट्रक्टर कोर्स, नेशनल रेफरी कोर्स व ब्लैक बेल्ट परीक्षा 28 अप्रैल से

0
57

लखनऊ, 27 अप्रैल 2023। ताइक्वांडो अकादमी ऑफ इंडिया (टीएआई) के तत्वाधान में आगामी 28 से 30 अप्रैल 2023 तक ताइक्वांडो जिम्नेजियम, लालबाग लखनऊ में नेशनल इंस्ट्रक्टर कोर्स, नेशनल रेफरी कोर्स (पूमसे और क्योरगी) व ब्लैक बेल्ट परीक्षा का आयोजन होगा।

फाउंडर एंड फादर ऑफ़ ताइक्वांडो इन इंडिया ग्रैंड मास्टर जिमी आर जगतियानी ने ये जानकारी देते हुए बताया कि कोर्स व परीक्षा में पूरे भारत से लगभग 200 लोग प्रतिभाग करेंगे।

तीन दिवसीय इस आयोजन का संचालन ग्रैंड मास्टर जिमी आर जगतियानी, ग्रैंड मास्टर सोंग कुक जेओंग (आठवीं डान), ग्रैंड मास्टर महेंद्र मोहन जायसवाल (सातवीं डान) व मास्टर पीटर जगतियानी द्वारा किया जायेगा।

इसका उद्घाटन 28 अप्रैल 2023 को सुबह 10.00 बजे होगा। उद्घाटन समारोह के लिए सुधीर हलवासिया, पवन सिंह चौहान (एमएलसी) और अजय कुमार सेठी, (आरएसओ लखनऊ) को आमंत्रित किया गया है।

ये भी पढ़ें : चौथी आईएचएफ इमर्जिंग नेशन्स हैंडबॉल : भारतीय जूनियर पुरुष टीम सेमीफाइनल में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here