लखनऊ में ताइक्वांडो दिग्गजों का जमावड़ा, हॉल ऑफ फेम इंडिया अवार्ड से सम्मानित

0
762

लखनऊ। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की 46वी वर्षगांठ का समारोह भारत में ताइक्वांडो के जनक जिम्मी आर जगतियानी की उपस्थिति में लखनऊ में मंगलवार 2 अगस्त 2022 को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पूरे देश के विभिन्न प्रांतों से आए सैकड़ों राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मौजूद थे।

इनमे से 105 खिलाड़ियों को तृतीय ताइक्वांडो हॉल ऑफ फेम इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया। एलोरा होटल के बैंक्विट हाल में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि श्री सुधीर हलवासिया (पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश भाजपा) ने ताइक्वांडो के इन खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए इस आयोजन की सराहना की।

तृतीय ताइक्वांडो हॉल ऑफ फेम इंडिया अवार्ड में 105 को मिली जगह

इस अवसर पर ग्रैँड मास्टर जिम्मी आर जगतियानी ने बताया कि 46 सालों के सफर में सात लाख से ज्यादा खिलाड़ी ताइक्वांडो से जुड़े जबकि इस बीच 39 नेशनल चैंपियनशिप, 6 अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप, अनेकों नेशनल ओपन चैंपियनशिप आयोजित की गई।

उन्होंने आगे कहा कि ताइक्वांडो हॉल ऑफ फेम इंडिया अवार्ड की शुरुआत का उद्देश्य था कि भारत में ताइक्वांडो के प्रचार-प्रसार में योगदान देने वाली प्रतिभाओं व विभूतियों को को सम्मानित किया जाये।

इस समारोह में 105 हस्तियों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, ताइक्वांडो में ग्रैंडमास्टर, ताइक्वांडो में मास्टर, इंटरनेशनल ताइक्वांडो खिलाड़ी, जोखिम उठाने वाले/ताइक्वांडो को आगे बढ़ाने वाले, नेशनल ताइक्वांडो इंस्ट्रक्टर व खिलाड़ी को देकर सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़े : गुकेश की पूर्व विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर शिरोव पर आश्चर्यजनक जीत

बताते चले कि भारत में 2 अगस्त 1976 में जिम्मी आर जगतियानी के द्वारा ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया का का गठन किया गया था।

केवल 28 खिलाड़ियों से शुरुआत करने के बाद 1978 में वर्ल्ड ताइक्वांडो फेडरेशन से मान्यता प्राप्त हुई, फिर 1982 में एशियन ताइक्वांडो यूनियन से और फिर 1985 में इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन से, 1988 में भारत सरकार से और अंत में 1996 में भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा मान्यता मिली।

सम्मानित होने वालों की सूची:-

लाइफटाइम अचीवमेंट : सुधीर हलवासिया, अशोक कुमार भार्गव, मनोज कुमार दुबे (सभी यूपी), उत्तम कुमार साहा, अरिस्ता सेठ, राहुल दास, गदाधर पैरामानिक, कौशिक नायक (सभी पश्चिम बंगाल), सस्मिता नंदा (ओडिशा)।
ग्रैंडमास्टर : महेंद्र मोहन जैसवाल (महाराष्ट्र), सतपाल सिंह रेहल (पंजाब), रूप कमल नंदी (पश्चिम बंगाल), पीटर जगतियानी व रामप्रकाश सिंह (उत्तर प्रदेश)।

मास्टर : मनोज कुमार शर्मा, विनीत कुमार गुप्ता, रवि त्रिपाठी, आशीष खंडेवाल, विजय कुमार, लवकुमार आर निषाद, गज्जर हीरेन बचुभाई, जीवननथम वेलुसमी, पीवी श्रीनाथ, श्रीपदा आर राव, तुकेश दासगांवकर।

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी : आशीष कुमार, विनोद कुमार, सय्यद शुजात शाह, ठक्कर ओम जे, के महेश, जी भाव्या श्री चन्द्र, के साशा प्रनाथी, के प्रणव अभिराम, आई विष्णु, नीरती श्रीजा, थ्रिस्था अभिषेक, एम वैष्णवी राव, एम अक्षय राव, रीना कुमारी, स्रुथि येला, साई मरगम, ज्ञानेंद्र कुमार, पीवीबीएस शशिधर, सेहजप्रीत सिंह, टी नितिन सिरिल

जोखिम लेने वाले/ताइक्वांडो को बढ़ाने वाले/पायनियर :- उत्तर प्रदेश से मनोज वर्मा, राजेश कुमार सिंह, आशिता धवन, राम सिंह, मुन्ना शर्मा, दिब्येंदु रॉय, इंतजार हुसैन, बिपलाप किस्कू, सरदिंदु, सुभाशीष मैटी, दीप चक्रवर्ती, सुतापा पॉल, सुकुनता मिस्त्री, अबीर साहा, देबासिस, सुकुम दास, अमनदीप कौर, नील महेंद्र भाई पटेल।

खिलाड़ी :- निशा सिंह, हिना फिरदौस, महीन फिरदौस, बिस्मार बशीर, यावर यूसुफ, अक्सा खान, वरुण राणा, सत्यम यादव, ओंकार, रवीश विश्वकर्मा, हरसिल पटेल, उदंतका बुदिदी, हर्षिका राठौर, जशप्रीत धीमान, अरुण, अमरजीत कुमार, एंथोनी जोसेफ, अतुल अनिल फ्रांसिस, निशान अली खान, दर्शील अनीश, प्रांजल साहू, रुद्रांश मिश्रा, बशिष्ठ, आदर्श शुक्ला, शांतनु भारती, सनी सिंह, ध्यान यादव, रेयान, सुशांत सिंह, दिव्यांशु मनी त्रिपाठी, आदित्य प्रजापति।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here