लखनऊ। विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रभाग, ताइपे आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र, भारत के प्रतिनिधियों ने सीएसआईआर-सीडीआरआई लखनऊ का दौरा किया। इस यात्रा का उद्देश्य साझा हितों के लिए द्विपक्षीय सहयोग की तलाश करना था।
सीएसआईआर-सीडीआरआई के निदेशक ने मैकेनिकल और इलेक्ट्रो-मैकेनिकल इंजीनियरिंग नेशनल आई-लैन यूनिवर्सिटी, ताइवान के निदेशक और प्रतिष्ठित प्रोफेसर चिन त्सान वांग एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रभाग, ताइपे आर्थिक एवं सांस्कृतिक केंद्र दिल्ली की असिस्टेंट डाइरेक्टर एली च्यांग का स्वागत किया।
ताइवान आर्थिक एवं सांस्कृतिक केंद्र, भारत के प्रतिनिधियों ने किया सीडीआरआई का दौरा
सीएसआईआर-सीडीआरआई के निदेशक ने संस्थान की गतिविधियों की जानकारी देते हुए विभिन्न क्षेत्रों जिसमें सीडीआरआई काम करता है एवं वर्तमान में चल रही विभिन्न अनुसंधान परियोजनाओं के बारे में प्रतिनिधियों से जानकारी साझा की।
प्रोफेसर चिन त्सान वांग एवं एली च्यांग ने सीएसआईआर-सीडीआरआई, लखनऊ के वैज्ञानिको की एक टीम के साथ आपसी हित के क्षेत्रों में संभावित द्विपक्षीय सहयोग के विषय चर्चा की।
ये भी पढ़ें : सीडीआरआई में छात्र-वैज्ञानिक कनेक्ट कार्यक्रम में शामिल हुए स्टूडेंट्स
संस्थान के वैज्ञानिकों की टीम ने ताइवान के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की और सहयोग और संसाधन साझा करने के लिए फार्मास्युटिकल टेक्नोलॉजीज, इन विट्रो डायग्नोस्टिक्स, एंटीमाइक्रोबियल पेप्टाइड डेवलपमेंट, नैनो-कॉम्प्लेक्स एवं नैनो फॉर्मूलेशन तथा प्रयोगशाला जन्तु सुविधा की जानकारी साझा की।
इसके साथ भविष्य में सहयोगात्मक कार्यक्रमों हेतु संस्थान की क्षमताओं पर भी चर्चा की। इसके अलावा प्रतिनिधियों ने विभिन्न प्रयोगशालाओं का दौरा किया एवं अनुसंधान सुविधाओं को देखा और अन्य वैज्ञानिकों एवं छात्रो से बातचीत की।