लखनऊ: शुरू से लेकर आखिर तक चले रोमोंचक मुकबले के बाद पांचवां हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता ट्राफी तक्षशिला एफसी अकबरपुर के हाथ लगी. लामार्ट कॉलेज के पोलो ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मुकाबले में तक्षशिला एफसी अकबरपुर ने डिफेंस यूनाइटेड एफसी को 1-0 से हराया.
पांचवां हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट
कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच खेले गए इस फाइनल को देखने के लिए काफी खेल प्रेमी पहुंचे थे और उन्हें उम्मीद के मुताबिक रोमांचक मैच देखने को मिला. पहला गोल खेल के 23वे मिनट में तब हुआ जब तक्षशिला एफसी से अखिल भार्गव ने तेजी से आगे बढ़ कर गोल करते हुए अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी.
डिफेंस यूनाइटेड एफसी को 1-0 से दी मात
इसके बाद दोनों ही टीम कोई गोल नहीं कर सकी. अंत में तक्षशिला एफसी ने 1-0 से ये मैच जीत लिया.
विशेष पुरस्कारों में डिफेंस यूनाइटेड एफसी से अंसार बेस्ट गोल कीपर,
डिफेंस यूनाइटेड से राभा बेस्ट डिफेंडर, तक्षशिला से से अभिषेकं बेस्ट मिडफील्डर, तक्षशिला एफसी से कुंदन मोस्ट प्रोमोसिंग प्लेयर , में डिफेंस यूनाइटेड एफसी से किशोरे प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुने गए. मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र यादव (खेल मंत्री उत्तर प्रदेश) ने पुरस्कार बांटे, विशिष्ट अतिथि राज शेखर थे.
ये भी पढ़ें : डिफेंस यूनाइटेड और तक्षशिला एफसी अकबरपुर में होगी खिताबी टक्कर