लखनऊ। भारतीय खेल प्राधिकरण की खेलो इंडिया योजना के अन्तर्गत भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ (साई लखनऊ) में गत 20 जून से 5 जुलाई तक आयोजित खेल प्रतिभा खोज मूल्यांकन शिविर का समापन हो गया।
इस शिविर में चुने गये खिलाड़ियों को भारतीय खेल प्राधिकरण की नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीओई) एंव खेल प्रशिक्षण केन्द्रों में विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग के लिए उच्च स्तर का प्रशिक्षण दिया गया। इस शिविर में में 14 एवं 18 साल के 76 बालक व 32 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
ये भी पढ़ें : राज्य तैराकी में साई लखनऊ के तैराकों ने 10 रजत सहित जीते 15 पदक
यहां खिलाड़ियों को वरिष्ठ खेल प्रशिक्षकों व खेल वैज्ञानिकों जिसमें स्ट्रैन्थ एंड कंडीशनिंग विशेषज्ञों की निगरानी में प्रशिक्षण प्रदान कर मूल्यांकन किया गया।
आज साई लखनऊ के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने संबोधित किया और उन्हें खेल के प्रति मेहनत, लगन एवं प्रशिक्षण के प्रति दृढ प्रतिज्ञता एवं प्रबद्धता हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने केंद्र खेल सुविधायें, प्रशिक्षण, प्रशिक्षक, वातावरण, आवास एवं भोजन के प्रति संतुष्टि जाहिर की।