तमिलनाडु बना अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट का चैंपियन

0
231

लखनऊ। तमिलनाडु की टीम ने कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय लखनऊ द्वारा आयोजित अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट में विजेता होने का गौरव हासिल किया। लामार्ट कालेज के मैदान में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में तमिलनाडु अपने चारों मैच जीत कर पहले स्थान पर रही।

हरियाणा की टीम ने तीन मैच जीतकर दूसरे स्थान पर रहते हुए उपविजेता ट्राफी जीती। तमिलनाडु के एस. बी. प्रदीप कुमार ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 10 गोल किए जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया। उनके बाद हरियाणा के जतिन 9 गोल दागकर दूसरे नंबर पर रहे।

समापन समारोह मे मुख्य अतिथि बृजेश पाठक (उप मुख्यमंत्री यूपी), केशव प्रसाद मौर्या (उप मुख्यमंत्री यूपी), डा. नवनीत सहगल (अपर मुख्य सचिव, खेल) एवं एसबी सिन्हा (अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त यूपी) मौजूद रहे।

आयुक्त यूपी एसबी सिन्हा ने विजेता टीम तमिलनाडु को ट्राफी प्रदान की। नवीन कुमार कनौजिया (क्षेत्रीय आयुक्त – लखनऊ) ने उप विजेता हरियाणा को सम्मानित किया। इस अवसर पर मारुति नंदन त्रिपाठी (क्षेत्रीय आयुक्त –II), सहायक आयुक्त प्रतीश सिंह, ज्ञानेन्द्र कुमार व अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : ईपीएफओ फुटबाल टूर्नामेंट के पहले दिन का ये रहा परिणाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here