लखनऊ। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रही तान्या सिंह का चयन उत्तर प्रदेश की महिला टी-20 अंडर-19 क्रिकेट टीम में कर लिया गया है।
उत्तर प्रदेश की टीम आगामी 1 से आठ अक्टूबर तक चंडीगढ़ में होने वाली महिला टी-20 अंडर-19 नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट में चुनौती पेश करेगी। उत्तर प्रदेश टीम अपना पहला मैच एक अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के खिलाफ खेलेगी।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में कोच मोहम्मद आसिफ रजा खान से क्रिकेट के गुर सीख रही तान्या सिंह लेफ़ट ऑर्म तेज गेंदबाज है।
ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश पिकलबॉल एसोसिएशन के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह होंगे चेयरमैन
तान्या पिछले साल भी इसी टूर्नामेंट में यूपी महिला टी-20 अंडर-19 क्रिकेट टीम से खेल चुकी है और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। वाराणसी की रहने वाली तान्या का यह क्रिकेट के प्रति जुनून ही था कि वो अभ्यास के लिए लखनऊ शिफ्ट हो गयी।
तान्या के बारे में कोच मोहम्मद आसिफ रजा खान कहते है कि वो काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और मुझे इसके आगामी टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का पूरा विश्वास है।
[…] […]