लखनऊ : टाटा एस आर एम मोटर्स ने 17 दिवसीय ” टाटा मोटर्स समर कैंप “का आयोजन की शुरुआत 2 मई से की। यह कैंप 18 मई तक आयोजित किया जाएगा।
इस कैंप के अंतर्गत टाटा एस आर एम न ही सिर्फ रियायती दरों पर उपभोक्ताओं को वाहन संबंधित सर्विसेज उपलब्ध कराएगी साथ ही अपने विशिष्ट उपभोक्ताओं को विभिन्न उपहारों के माध्यम से शुक्रिया अदा करेगी। इस कैंप का आयोजन टाटा एस आर एम की समस्त शाखाओं पर किया जाएगा।
कैंप का उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश प्रवक्ता डॉ समीर सिंह के कर कमलों से किया गया। इस अवसर पर एस आर के प्रबंध निदेशक पीयूष अग्रवाल, टाटा ग्रुप से पुष्पराज पटेल, जनरल मैनेजर देवेंद्र त्रिवेदी व अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : श्रम विभाग और शालीमार कॉर्प लिमिटेड ने किया श्रमिकों का सम्मान