सीबी गुप्ता बीएसएस महाविद्यालय में टीबी जागरूकता अभियान आयोजित

0
82

यूपीटीबी एसोसिएशन के सहयोग से सीबीगुप्ता बीएसएस महाविद्यालय, चन्द्रावल,लखनऊ में टीबी जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।

इसमें मुख्य वक्ता डाॅ.टीपी सिंह, विशेषज्ञ पल्मोनरी मेडिसिन, पूर्व निदेशक बलरामपुर अस्पताल ने टीबी से जुड़ी विशेष जानकारी जैसे कि यह रोग कैसे फैलता है, इसके लक्षण क्या है और लोगों को क्या सावधानी बरतनी चाहिए और कब चिकित्सक से मिलकर अपनी जांच करानी चाहिए एवं टीबी के चरण आदि से जुड़ी अनेक जानकारी दी।

लखनऊ विश्वविद्यालय आयुर्वेद संकाय के पूर्व हेड एवं डीन तथा महाविद्यालय के प्रबन्धक डाॅ.जेएन मिश्रा ने टीबी से जुड़ी हुई विभिन्न घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि यह रोग अभिशाप की ऐतिहासिक धारणा से जुड़ा हुआ है किन्तु इसका इलाज आसानी से कराकर इस बीमारी से पूर्ण रूप से छुटकारा पाया जा सकता है।

महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ सुधा बाजपेई ने अपने जीवन के अनुभव साझा कर टीबी से बचाव व उपचार के प्रति जारूकता बढ़ाने का संदेश दिया।

इस अवसर पर चन्द्रावल की आयुर्वेद चिकित्सालय की हेड डाॅ.बबिता केन, चन्द्रावल के पूर्व ग्राम प्रधान राजेन्द्र यादव, भदरसा ग्राम प्रधान राजेन्द्र प्रसाद यादव ,कमलापुर ग्राम प्रधान रघुवीर सिंह यादव के साथ-साथ प्रतिष्ठित क्षेत्रवासी भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक डाॅ.जीके चतुर्वेदी, डा.वन्दना सिंह, डा.पिंकी राय, शुक्ला रानी, साहिबा खातून, धु्रवी सिंह चैहान के अतिरिक्त विद्यार्थी-गण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : सीबी गुप्ता खेल महोत्सव : भारत सेवा संस्थान ने जीता कबड्डी का ख़िताब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here