तिब्लिसी ग्राण्ड प्री जूडो : भारत के कपिल परमार का गोल्डन दांव

0
121

लखनऊ। भारत के कपिल परमार ने तिब्लिसी (जार्जिया) में चल रही आईबीएसए जूडो ग्राण्ड प्री में शानदार प्रदर्शन करते हुये भारत के लिये स्वर्ण पदक जीता।

भारत के कपिल परमार ने -60 किग्रा. भारवर्ग में खेलते हुये अलगेरिया के बाउमर ए. एवं चीन के झू षिवेन को हराकर फाइनल में प्रवेश किया तथा फाइनल में ब्राजील के डे ओलिविरा ई. को हाराकर स्वर्ण पदक जीता।

यह प्रतियोगिता 2024 फ्रांस पैरालम्पिक की आखिरी क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट भी है। कपिल फ्रांस पैरालंपिक 2024 के क्वालीफाई जूडोका हैं। कपिल वर्ल्ड रैकिंग एवं पैरालंपिक रैकिंग दोनों ही मे नंबर वन हैं। 10 दिन के बाद इंटरनेशनल पैरालंपिक अकमेटी अपनी सूची जारी करेगीं।

ये भी पढ़ें : आईबीएसए जूडो ग्रांड प्री में भाग लेने भारतीय दृष्टिबाधित जूडोका पहुंचे तिब्लिसी

कपिल इंडियन पैरा जूडो एकेडमी, हलवासिया कोर्ट, हज़रतगंज, लखनऊ में मुनव्वर अंज़ार की देखरेख में ट्रेनिंग कर रहे हैं। यह जानकारी इण्डियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएषन के उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया ने प्रेस विज्ञप्ति में दीं।

ये भी पढ़ें : तुर्की ग्राण्ड प्री जूडो : भारत के कपिल परमार ने गोल्ड को किया लाक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here