टी स्पोर्ट्स इंडिया क्लब की तीसरी जीत, अल कुरेन कुवैत को 30-28 गोल से दी मात

0
75

नई दिल्ली। अलमाटी (कजाखिस्तान) में आयोजित हो रही छठी एशियन महिला क्लब लीग हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए टी स्पोर्ट्स इंडिया क्लब ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए अपनी तीसरी जीत दर्ज की।

टी स्पोर्ट्स इंडिया ने आज अपने चौथे मैच में कुवैत के अल कुरेन क्लब को रोमांचक मुकाबले में 30-28 गोल से मात दी। इस जीत में टीम की गोलकीपर दीक्षा ठाकुर ने पूरे मैच में 15 बचाव करते हुए अहम भूमिका निभाई। दीक्षा ने अंतिम 2 मिनट में 2 शानदार पेनल्टी रोक कर टीम की जीत पक्की की।

छठी एशियन महिला क्लब लीग हैंडबॉल चैंपियनशिप

टीम से कप्तान निधि शर्मा ने सर्वाधिक 7 गोल जबकि उपकप्तान मेनिका ने 6 गोल दागे। भावना शर्मा को 6, प्रियंका ठाकुर को 5, शालिनी को 4 व मिताली शर्मा को 2 गोल करने में सफलता मिली।

जीत में गोलकीपर दीक्षा ठाकुर ने किया शानदार प्रदर्शन

हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने ये जानकारी देते हुए बताया कि टी स्पोर्ट्स इंडिया के खिलाड़ियों ने आज कुवैत के अल उल कुरेन क्लब की टीम के खिलाफ शानदार खेल दिखाया।

ये भी पढ़ें : टी स्पोर्ट्स इंडिया क्लब की टीम को मिली दूसरी जीत

वहीं इस जीत पर हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला, महासचिव के जगनमोहन राव, कोषाध्यक्ष डॉक्टर तेजराज सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी और विश्वास जताया कि टी स्पोर्ट्स इंडिया क्लब की टीम स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करेगी।

बताते चले कि टी स्पोर्ट्स इंडिया ने इससे पहले कजाखिस्तान व उज्बेकिस्तान के क्लब की टीमों को हराया था जबकि कोरिया के हाथों उसे हार मिली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here