लखनऊ। टीम हसल – महेश नमकीन ने सिंधी प्रीमियर लीग नेशनल लेवल 2024 के चौथे दिन खेले गए ग्रुप राउंड के अंतिम मैचों में दोहरी जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।
सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के द्वारा आशियाना स्थित मल्टी एक्टिविटी सेंटर पर खेली जा रही लीग में 8-8 ओवर के मैच खेले गए।
इसमें ग्रुप ए से टीम हसल – महेश नमकीन 5 मैचों में 5 जीत के चलते 10 अंक के साथ शीर्ष पर रही। वहीं यूपी 65- एके इंफ्रा ने 5 मैचों में 3 जीत के चलते 6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।
सिंधी प्रीमियर लीग नेशनल लेवल 2024 : चौथा दिन
ग्रुप बी से द पाल पिच बर्नर – शीतल इंफ्रा, पीएसवाईए –सिल्वर लीफ व लखनऊ यूनाईटेड के 5 मैचों में 4 जीत से 8-8 अंक रहे लेकिन नेट रन रेट के चलते द पाल पिच बर्नर – शीतल इंफ्रा ने पहले व पीएसवाईए –सिल्वर लीफ ने दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया।
लीग के संयोजक भीमेश अठवानी व कपिल सावलानी ने बताया कि शुक्रवार 20 दिसंबर को पहला सेमीफाइनल टीम हसल – महेश नमकीन बनाम पीएसवाईए – सिल्वर लीफ के बीच दोपहर 12:30 बजे से व दूसरा सेमीफाइनल द पाल पिच बर्नर – शीतल इंफ्रा व यूपी 65 – एके इंफ्रा के बीच दोपहर 1:45 से होगा। फिर दो प्रदर्शनी मुकाबलों के बाद लीग का फाइनल मैच शाम 5:30 बजे से खेला जाएगा।
टीम हसल – महेश नमकीन ने यूपी 65 – एके इंफ्रा को 7 विकेट से हराया। यूपी 65 – एके इंफ्रा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 90 रन बनाए।
जवाब में टीम हसल – महेश नमकीन ने मैन ऑफ द मैच अमित मसंद व प्रवेश अस्सुदानी (दोनों नाबाद 37) की पारियों से 6 ओवर में 1 विकेट पर जीत के लिए जरुरी रन बना लिए। अपने दूसरे मैच में टीम हसल – महेश नमकीन ने करन आडवाणी (28) व मैन ऑफ द मैच प्रवेश अस्सुदानी (21) की पारियो से सिल्वर स्ट्राइकर्स – अवध हास्पिटल को 6 रन से हराया।
ये भी पढ़ें : पीएसवाईए – सिल्वर लीफ ने दो मैचों में जीत से मजबूत की दावेदारी
वहीं द पाल पिच बर्नर – शीतल इंफ्रा ने लखनऊ यूनाईटेड – सिंध को 5 रन से हराया। द पाल पिच बर्नर – शीतल इंफ्रा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 64 रन बनाए।
जवाब में लखनऊ यूनाईटेड – सिंध 1 विकेट पर 59 रन ही बना सका। पीएसवाईए – सिल्वर लीफ ने मैन ऑफ द मैच गौरव मैडी (नाबाद 41) व केतन धनवानी (नाबाद 33) की पारियों से जेबी क्लासिका – जेबी ग्रुप को 7 विकेट से हराया।
अन्य मैचों में सिली स्लागर्स – हिल्टन गार्डन ने नवाबी वारियर्स – अदा को 5 रन से, लखनऊ यूनाईटेड सिंध ने नवाबी वारियर्स – अदा को 71 रन से और आलमबाग रायल्स – सेलिब्रेशन ने शिव सखी – मेरी गोल्ड को 7 विकेट से हराया।
आज मैचों में युवा टीम की लखनऊ इकाई में संयोजक टीम के सतेन्द्र भावनानी, पुलकित राजपाल, राज अठवानी, राहुल अठवानी, नरेश बत्रा, प्रतीक सेहता एवं अन्य युवा कार्यकर्ताओं ने आयोजन में सहयोग प्रदान किया।