लखनऊ। लामार्टिनियर ए, जागरण पब्लिक स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल और डीपीएस एल्डिको ने प्रथम शीला चतुर्वेदी मेमोरियल बालिका इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
लामार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज में रविवार को शुरू हुआ यह टूर्नामेंट लीग कम नाकआउट आधार पर खेला जा रहा है जिसमें शहर की आठ टीमें भाग ले रही हैं।
आयोजन सचिव एस के तिवारी के अनुसार सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले सोमवार को खेले जायेंगे और समापन समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय होंगे।
टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में लामार्टिनियर ए बनाम आर्मी पब्लिक स्कूल और जागरण पब्लिक स्कूल बनाम डीपीएस एल्डिको के बीच भिड़ंत होगी।
ये भी पढ़ें : विश्व एथलेटिक्स दिवस पर होगी जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता