टेक्निकल ट्रेनिंग से सर्वे के ज्ञान में वृ‌द्धि होगी : डॉ दिनेश शर्मा

0
205

लखनऊ। इंडियन इंस्टीट्यूट आफ इंश्योरेंस सर्वेयर एंड लॉस एसेसर (IIISLA) लखनऊ यूनिट द्वारा आयोजित तीन दिवसीय टेक्निकल ट्रेनिंग सेमिनार का उ‌द्घाटन समारोह होटल रमाडा पैलेस लखनऊ में आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश डॉ दिनेश शर्मा थे।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सर्वेक्षणों का व्यवसाय देश के करोड़ बीमा धारकों को सेवा प्रदान करना है। इस तरह की टेक्निकल ट्रेनिंग से सर्वे के ज्ञान में वृ‌द्धि होगी जिससे वह बीमा धारकों को त्वरित सेवा प्रदान कर सकेंगे व पॉलिसी होल्डर का दावा समय से भुगतान हो सकेगा।

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि यदि सर्वेक्षकों के व्यवसाय में कोई समस्याएं आ रही हैं। तो उसके निदान हेतु भी वह प्रयत्न करेंगे। मनोज गुप्ता यूनिट कोऑर्डिनेटर लखनऊ ने अतिथियों का स्वागत किया।

इस्ला के राष्ट्रीय सचिव निर्मल त्रिपाठी ने बताया कि इसला इस सेमिनार में 6 नए प्रोजेक्ट का अवलोकन कर रही है। इसमें मुख्यत ई लाइब्रेरी, ई बुक. आइ एस आओ सर्टिफिकेशन. ट्रेनिंग सिलेबस सर्वे रिपोर्ट में यूआईडी नंबर है। इन प्रोजेक्ट के सर्वे व्यवसाय में गति आएगी साथ ही सर्वेक्षकों के ज्ञान में बढोत्तरी होगी।

ये भी पढ़ें : देश में ऊर्जा लागत को कम करने से आवासीय और वाणिज्यिक क्षेत्रों को होगा फायदा

सभी सर्वेक्षकों का डाटा इसला के पास सुरक्षित रहेगा। ऑब्जर्वर जेसी जोशी ने सभी पार्टिसिपेंट को पढ़ाई ध्यान देंने। की बातें कहीं उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आगे उनको सर्वे कार्य करने में आसानी देगा।

इस्ला के डायरेक्टर अशोक कुमार, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के डीजीएम चंद्रशेखर, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के डीजीएम प्रेम सागर वरला, आर एम अमित कपूर, ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के सीआरएम संजय कुमार, आरएम हेमंत जौहरी मौजूद रहे। फैकल्टी के रूप में पीसी शुक्ला, मनोहर सेनानी, विशाल गुप्ता व एके सिन्हा भी शामिल रहे। एल एस चौहान ने आभार जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here