लखनऊ। तेज वारियर्स ने लाइफ केयर टी-20 कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में आरएलटी के खिलाफ 5 विकेट की जीत से विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
आरआर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में आरएलटी ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 187 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज सन्नी मेहरोत्रा ने 63 गेंदों पर 14 चौके व 2 छक्के से नाबाद 103 रन की शतकीय पारी खेली।
उनके अलावा उदय सिंह ने नाबाद 37 व जीशान अजहर ने 18 रन का योगदान किया। तेज वारियर्स से महिराज सिंह व तेज नारायण ने 2-2 विकेट चटकाए।
जवाब में तेज वारियर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.4 ओवर में 5 विकेट पर 188 रन बनाकर मैच जीत लिया। दीपक सिंह ने मात्र 39 गेंदों पर 10 चौके व एक छक्के से नाबाद 76 रन बनाते हुए आतिशी अर्धशतक जड़ा।
ये भी पढ़ें : फिटनेस फॉर लाइफ ने जीती इंटर अकादमी मैत्री क्रिकेट सीरीज
इसके अलावा जीत में रतन दीप ने 35 गेंदों पर 5 चौके व 1 छक्के से 48 रन और आनंद शास्त्री ने 30 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द सीरीज तेज नारायण (9 विकेट, 204 रन-तेज वारियर्स क्लब), बेस्ट बैटर जमाल काजिम (333 रन, आरएलटी क्लब) व बेस्ट बॉलर मयंक वर्मा (8 विकेट, टीसीसी क्लब) चुने गए।