Ultimate Kho-Kho Season 2 : तेलुगू योद्धाज सेमीफाइनल में, चेन्नई क्विक गन्स को 8 अंक से दी मात

0
217

कटक। तेलुगू योद्धाज अल्टीमेट खो खो के दूसरे सीजन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। योद्धाज ने इस सीजन के 21वें मैच में यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चेन्नई क्विक गन्स को पहली बार हार का स्वाद चखाते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटाया।

योद्धाज की आठ मैचों में यह छठी जीत है जबकि चेन्नई को सात मैचों में बाद हार मिली। चेन्नई ने टास जीत डिफेंड का फैसला किया और आदर्श, सुमोन तथा लक्ष्मण को मैट पर भेजा। 1.37 सेकेंड में इस बैच को निपटाकर योद्धाज ने 6-0 की लीड ले ली।

अब रामजी, मदन और विजय आए और पावरप्ले का सामना किया। योद्धाज के अटैकर्श ने कमाल करते हुए 3.40 मिनट शेष रहते दूसरे बैच का भी शिकार कर लिया। इसके बाद तीसरे और चौथे बैच को 37 सेकेंड को शेष रहते निपटाकर योद्धाज ने 24-0 की लीड ले ली। अल्टीमेट खो खो में योद्धाज ने एक टर्न में चारों बैच को आउट करने का कारनामा दूसरी बार किया है।

चेन्नई ने आदित्य, अवधूत तथा प्रतीक का सामना पावरप्ले से किया। 2.39 मिनट में इस बैच को आउट कर चेन्नई ने स्कोर 6-24 कर दिया। दूसरे बैच में राहुल, आकाश और ध्रुव आए।

इस बैच से पहला शिकार 1.37 मिनट में हुआ। फिर ध्रुव गए लेकिन आकाश ने ड्रीम रन के साथ चेन्नई की मुश्किल बढ़ा दी। 56 सेकेंड शेष रहते वह आउट हुए और यह तय किया कि पहले हाफ में योद्धाज को डबल डिजिट की लीड मिली रहे और तीसरे बैच के नाबाद रहने के साथ योद्धाज 13 अंक की लीड के साथ ब्रेक पर गए।

ये भी पढ़ें : Ultimate Kho-Kho Season 2 : तीसरी जीत से ओडिशा की प्लेआफ की उम्मीद कायम

तीसरे टर्न में आदर्श, सुमोन और लक्ष्मण डिफेंस के लिए आए। लक्ष्मण 2.51 मिनट में आउट हुए लेकिन सुमोन ने लगातार दो ड्रीम रन लगाए। वह 3.40 मिनट में आउट हुए।

बावजूद इसके योद्धाज को 17 अंक की लीड मिली हुई थी। दूसरे बैच में पावरप्ले के बीच रामजी, विजय और मदन आए। इनके पास एक ड्रीम रन का मौका था। यह बैच 2.20 मिनट मैट पर रहा। 1 मिनट बचे थे और योद्धाज को 23 अंक की लीड मिली हुई थी। तीसरे बैच से कोई शिकार नहीं हुआ और इस तरह योद्धाज ने चेन्नई को 24 अंक का टारगेट दिया।

मुश्किल चुनौती के बीच चेन्नई के सामने वसावे, फनी और मिलिंद आए। 12 शिकार का लक्ष्य था लेकिन यह बैच 2.39 मिनट मैट पर टिका रहा। स्कोर 20-37 था।

दूसरे बैच में अरुण, प्रशांत और सौरव ने पावरप्ले का सामना किया। यह बैच 1.21 मिनट चला। अब 3 मिनट बचे थे और जीत के लिए चेन्नई को 6 शिकार करने थे। तीसरे बैच में अवधूत, आदित्य और प्रतीक आए। प्रतीक ड्रीम रन के साथ नाबाद लौटे और इस तरह योद्धाज 38-30 स्कोर के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here