38वें राष्ट्रीय खेल : टेनिस में कर्नाटक और गुजरात की जोड़ी ने जीते स्वर्ण पदक

0
55

राष्ट्रीय खेल की टेनिस स्पर्धा में डबल्स फाइनल मुकाबलों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इस प्रतियोगिता ने नकेवल खिलाड़ियों की उत्कृष्ट प्रतिभा को उजागर किया बल्कि क्षेत्र में टेनिस की बढ़ती लोकप्रियता को भी दर्शाया।

पुरुष डबल्स फाइनल: कर्नाटक की जोड़ी का दबदबा

पुरुष डबल्स फाइनल में कर्नाटक के प्रज्वलदेव और निक्की के पूनाचा की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्विसेज के इशक इकबाल और फैजल कमर को 6-3, 6-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। पूरे मैच के दौरान उनका आपसी समझ और बेहतरीन तालमेल देखने को मिला, जिसने उन्हें एक तरफा जीत दिलाई।

महिला डबल्स फाइनल: गुजरात की जोड़ी ने किया कमाल

महिला डबल्स में गुजरात की वैदेही चौधरी और झील देसाई की जोड़ी ने जबरदस्त खेल दिखाया और महाराष्ट्र की पूजा इंगले और आकांक्षा निट्टुरे को 6-3, 6-2 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। उनका आक्रामक खेल और समन्वय विपक्षी जोड़ी के लिए भारी पड़ा।

पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल: रोमांचक मुकाबले

पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में गुजरात के देववी जाविया ने तमिलनाडु के मनीष सुरेश कुमार को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, सर्विसेज के इशक इकबाल ने कर्नाटक के प्रज्वल देव के खिलाफ शानदार वापसी करते हुए 6-7(4), 6-4, 6-2 से जीत दर्ज की।

महिला सिंगल्स सेमीफाइनल: वैदेही का दबदबा

महिला सिंगल्स में वैदेही चौधरी ने महाराष्ट्र की आकांक्षा निट्टुरे को 6-2, 6-0 से हराकर अपनी श्रेष्ठता साबित की।दूसरे सेमीफाइनल में महाराष्ट्र की वैष्णवी अडकर ने अमोदिनी नाइक के रिटायर होने के कारण फाइनल में जगह बनाई।

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड की टीमें बीच कबड्डी के क्वार्टर फाइनल में

  • पुरुष डबल्स पदक विजेता:
    स्वर्ण: प्रज्वलदेव और निक्की के पूनाचा (कर्नाटक)
    रजत: इशक इकबाल और फैजलकमर (सर्विसेज)
    कांस्य: सार्थकसूदेन और शिवांक भटनागर (दिल्ली)
    कांस्य: अभिनव संजीवएस और मनीष सुरेश कुमार (तमिलनाडु)
  • महिला डबल्स पदक विजेता:
    स्वर्ण: वैदेही चौधरी और झील देसाई (गुजरात)
    रजत: पूजा इंगले और आकांक्षा निट्टुरे (महाराष्ट्र)
    कांस्य: जया कपूर और दिया चौधरी (उत्तराखंड)
    कांस्य: अंजलि राठी और अदिति त्यागी (हरियाणा)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here