लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी : लखनऊ और इंदौर की जीत से शुरुआत

0
24

गोरखपुर : लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित , मंडल क्रिकेट संघ से सम्बद्ध और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त दसवें आल इण्डिया 20-20 लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन आज रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया . जिसमें लखनऊ और इंदौर ने अपने अपने मैच जीतकर दो दो अंक अर्जित किए.

पुल – ए के अन्तर्गत पहले मैच में लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों के मैच में 9 विकेट खोकर 128 रन बनाए। हरियाणा के ओर से अभिषेक बत्रा ने 30 रन ,गोविंद ने 22 रन बनाएl।

लखनऊ की ओर से हसन अख्तर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर 5 रन 4 विकेट लिए ,इनके अलावा विपराज ने 2 विकेट तथा रोहित ,आदित्य, अभय डूबे ने कर्मश: 1-1 विकेट प्राप्त किए।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। लखनऊ की ओर से कार्तिकेय ने नाबाद 39 रन , अभय डूबे ने 22 रन नाबाद तथा रिजुल पटेल ने 30 रन बनाए।

हरियाणा की ओर से योगेश ने 2 विकेट तथा अभिषेक ओर अजय ने हुई1 -1 विकेट प्राप्त किया। इस मैच के योगेश्वर सिंह मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लखनऊ टीम के हसन अख्तर को मुख्य कारखाना प्रबंधक/ पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर डी के खरे द्वारा दिया गया।

आज दूसरे मैच म डी ए एस सी बी दिल्ली और इंदौर के बीच खेला गया। डी ए एस सी बी ने टॉस जीतकर निर्धारित 20 ओवर के मैच में 7 विकेट खोकर 132 रन बनाए। डी ए एस सी बी के शलभ श्रीवास्तव ने 36 रन , शशांक मल्होत्रा ने 29 रन तथा नमन शर्मा ने 20 रन बनाए।

इंदौर की ओर से विवेक सिंह सूरज राय एवम नवनीत ने 2 -2 विकेट तथा मार्कण्डेय ने 1 विकेट प्राप्त किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंदौर की टीम ने कांटे के मैच में निर्धारित लक्ष्य को 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। इंदौर की ओर से निखिल राव ने 51 रन ,विवेक सिंह ने 28 रन हनन रिजवान ने 24 रन बनाए।

डी ए एस सी बी दिल्ली के तरफ से सार्थक ,विकल्प ,चरणजीत आरिश आलम ने 1 -1 विकेट प्राप्त किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार निखिल राव को उप मुख्य चीफ़ इंजीनियर पूर्वोत्तर रेलवे रविन्द्र मेहरा द्वारा दिया गया।

इससे पूर्व प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, व विशिष्ट अतिथि के रूप में कमलेश पासवान केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री व पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह उपस्थित रहे

जिनका स्वागत लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष डाक्टर राजेश यादव ने बुके प्रदान कर जबकि लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव डाक्टर त्रिलोक रंजन ने बैज लगाकर किया मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के साथ ही साथ लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी का अनावरण करने के साथ किया.

अतिथियों को स्मृति चिन्ह उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, मनीष सिंह, सचिव डाक्टर मुदित गुप्ता ने भेंट किया .खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के पूर्व अपने उदबोधन में मुख्य अतिथि ने लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी की भूरि भूरि तारीफ करते हुए प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु अपनी शुभकामनाएं दी.

जबकि अतिथियों का स्वागत उद्बोधन लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के संरक्षक डाक्टर हर्ष कुमार सिन्हा ने किया जबकि अतिथियों को डाक्टर त्रिलोक रंजन ने आभार ज्ञापित किया.

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम व लखनऊ के बीच पहले मैच में होगी टक्कर

इस दौरान लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के संरक्षक हर्ष सिन्हा, लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी की खेल निदेशक प्रेम माया,डाक्टर भरत श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव डाक्टर मुदित गुप्ता , उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, मनीष सिंह, अभिषेक यादव, डब्बू शुक्ल , अनूप श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, शादाब, जवाहर, अरविंद यादव, अरविंद मिश्रा, अश्विनी, वावला, अजय दूबे, अनस , शफीक अहमद सिद्दीकी, डाक्टर मनव्वर ,

विनोद पाठक, गणेश श्रीवास्तव, अस्मित , संजय, अरविंद कुमार , संजय,, संजय नायक, हसन नदीम ,अजय दूबे, रविन्द्र चौहान, राजेन्द्र प्रसाद, विनोद पाठक,के के बघेल , विजय मिश्रा,अरविंद मिश्रा ,पंकज मिश्रा , प्रेम, अमित सिंह, कमलेश , सर्वेश श्रीवास्तव , अजय मल्ल, राजेश कुमार मिश्र, डाक्टर इब्राहिम , सहित अन्य खिलाड़ी व पदाधिकारी उपस्थित थे.

  • आज का मैच -पहला मैच – डी ए एस सी बी बनाम लखनऊ (रेलवे क्रिकेट ग्राउंड) प्रातः 9:00 बजे से.
  • दूसरा मैच – इंदौर (मध्यप्रदेश ) बनाम हरियाणा रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर 12 .00 बजे से.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here