टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन स्टारर गणपत बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो चुकी है। फिल्म को आईएमडीबी पर 10 में से 6.3 रेटिंग मिली है और 150 से 200 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म का पहले वीकेंड का कलेक्शन महज 7 करोड़ रुपये रहा है।
सिनेमाघरों में 20 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई काफी हद तक मोनोटोनस रही है और यही वजह है कि अब इसकी कमाई में कोई ग्रोथ आने की गुंजाइश ना के बराबर दिख रही है।
रिलीज डेट पर इस एक्शन मूवी ने 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी और दूसरे दिन यानि शनिवार को इसने 2.25 करोड़ रुपये कमाए। एक रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे दिन भी फिल्म की कमाई 2 करोड़ 25 लाख रुपये के लगभग ही रही है। इस तरह फिल्म का अभी तक का कुल कलेक्शन सिर्फ 7 करोड़ रुपये ही हो सका है।
सोमवार से फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है, दूसरी तरफ साउथ की फिल्म लियो जलवा दिखा रही है। रिलीज डेट पर ही 64 करोड़ 8 लाख रुपये की कमाई कर चुकी इस फिल्म ने दूसरे दिन 35 करोड़ 25 लाख रुपये और तीसरे दिन 39 करोड़ 8 लाख रुपये कमाए थे।
ये भी पढ़ें : बॉम्बे हाईकोर्ट ने पाक कलाकारों के बैन बढ़ाने वाली याचिका खारिज की
बात करें बीते रविवार की कमाई के बारे में, इस फिल्म ने 41 करोड़ 50 लाख रुपये की कमाई करने में सफल रही। साउथ के सुपरस्टार विजय की इस फिल्म का अब तक की कुल कमाई 181 करोड़ 35 लाख रुपये हो चुकी है।
बता दें कि सुपरस्टार विजय की फिल्म रॉ को भी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। लियो की बात करें तो इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया है।
फिल्म को सबसे अच्छा रिस्पॉन्स चेन्नई, बेंगलुरू और मदुरई जैसी जगहों से मिल रहा है। फिल्म की लागत 250 करोड़ रुपये के लगभग है, बिजनेस की रफ्तार यही रही तो इस हफ्ते में यह फिल्म अपनी लागत निकालकर प्रॉफिट जोन में आ जाएगी।