Thama : आयुष्मान खुराना ने सेट से पोस्ट की फोटो, दिया ये कैप्शन

0
80
साभार : गूगल

इन दिनों आयुष्मान खुराना फिल्म ‘थामा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। ये फिल्म दिनेश विजन और अमर कौशिक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के कलाकार अक्सर फिल्म से जुड़ी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं।

अब अभिनेता आयुष्मान खुराना ने फिल्म की शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। अभिनेता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म ‘थामा’ के सेट से एक तस्वीर साझा की है। ये तस्वीर शूटिंग के वक्त की है।

Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)

आयुष्मान की तस्वीर में शूटिंग के उपकरण नजर आ रहे हैं, साथ ही सेट पर कई लोग भी दिखाई पड़ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ आयुष्मान ने हैशटैग थामा के साथ लिखा है ‘ग्रेवयार्ड शिफ्ट’। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ रश्मिका मंदाना, परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे।

इस फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है। थामा को इस साल दिवाली पर रिलीज किया जाना है। यह फिल्म ‘स्त्री’, ‘स्त्री 2’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ के यूनिवर्स का ही हिस्सा है। इस फिल्म में एक वैम्पायर की कहानी दिखाई जाएगी। मेकर्स ने इसे एक खूनी लव स्टोरी बताया है। जिसकी कहानी दो अलग-अलग समय पर आधारित होगी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान खुराना आखिरी बार 2023 में आई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में नजर आए थे। ये 2019 में आई उनकी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का अगला भाग थी। अब आयुष्मान ‘थामा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं रश्मिका मंदाना फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आई हैं। फिल्म के शुरूआती रिव्यू उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे हैं।

ये भी पढ़े : खून खराबे से लबरेज होगी थामा की कहानी, दिवाली 2025 पर आएगी फिल्म

ये भी पढ़े : रश्मिका ने फिल्म थामा के सेट से दिखाई नाइट शूट की झलक

ये भी पढ़े : “Thama” की शूटिंग अपडेट: मुंबई के रियल लोकेशन पर शूट जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here