वरुण धवन की ‘थामा’ में एंट्री, वैंपायर और भेड़िए की टक्कर

0
43
साभार : गूगल

फिल्म ‘थामा’ में आयुष्मान खुराना एक वैंपायर के रोल में होंगे। फिल्म में हीरोइन के रोल में रश्मिका मंदाना हैं। अब वरुण धवन भी इस फिल्म का हिस्सा बन रहे हैं। यह फिल्म मैडॉक प्रोडक्शन की है।

इससे पहले वह ‘स्त्री 2’ और ‘भेड़िया’ जैसी हॉरर-कॉमेडी फिल्में बना चुके हैं। ‘स्त्री 2’ में भेड़िए के किरदार में वरुण धवन ने कैमियो किया। इसी तरह वह फिल्म ‘थामा’ में नजर आएंगे।

रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ‘थामा’ में वरुण धवन नजर आएंगे। वह आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म की शूटिंग लगभग 6 दिन तक कर चुके हैं। इस फिल्म में वह अपने भेड़िए वाले रोल में नजर आएंगे। जबकि फिल्म ‘थामा’ में आयुष्मान खुराना वैंपायर के रोल में दिखेंगे।

फिल्म ‘थामा’ में वरुण धवन की एंट्री से दर्शकों को वैंपायर और भेड़िए की टक्कर देखने को मिलेगी। इस फिल्म में दर्शकों के सिनेमैटिक एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए प्रोड्यूसर दिनेश विजन और डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार बड़े स्तर पर तैयारी कर चुके हैं।

फिल्म में एक्शन सीक्वेंस वीएफएक्स के जरिए बड़े स्केल पर दिखाए जाएंगे। फिल्म के एक्शन सींस की शूटिंग मार्च या अप्रैल में हो चुकी है। फिल्म ‘थामा’ के अलावा मैडॉक हॉरर कॉमेडी सिनेमैटिक यूनिवर्स की और फिल्में भी आने वाले समय में दस्तक देंगी जिसमें ‘भेड़िया 2’, ‘शक्ति शालिनी’, ‘चामुंडा’ भी शामिल है।

ये भी पढ़े : खून खराबे से लबरेज होगी थामा की कहानी, दिवाली 2025 पर आएगी फिल्म

ये भी पढ़े : फिल्म थामा में वरुण का कैमियो, आयुष्मान के किरदार से होगी भिड़ंत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here