अपनी अगली फिल्म के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हर रोज 3.5 घंटे तक कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। यह सारी मशक्कत करण जौहर की फिल्म द बुल के लिए है जिसके बारे में स्टार डायरेक्टर ने भाईजान के बर्थडे पर हिंट दिया था।
सलमान ने साल 2023 की दिवाली को अपनी फिल्म टाइगर-3 के साथ स्पेशल बना दिया था और अब उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन्स के साथ हाथ मिला लिया है जिसकी अगली फिल्म का मुहूर्त शॉट उन्होंने 29 दिसंबर को शूट भी कर लिया है।
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस जबरदस्त एक्शन से लैस फिल्म द बुल के लिए सलमान को अपनी फिजीक में कुछ शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन करने पड़ रहे हैं जिसके लिए वह खूब पसीना बहा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, दबंग खान इस फिल्म में ब्रिगेडियर फारुख बुलसरा का किरदार निभाते नजर आएंगे जिन्होंने 1988 में ऑपरेशन कैक्टस को अंजाम दिया था।
सलमान इस फिल्म में पैरामिलिट्री ऑफिसर का किरदार निभाते नजर आएंगे जिसकी शूटिंग फरवरी से शुरू कर दी जाएगी। ब्रिगेडियर बुलसरा का किरदार करने के लिए सलमान खान को मेजर ट्रांसफॉर्मेशन करना पड़ेगा जिसकी तैयारी उन्होंने जिम में घंटों तक पसीना बहाकर शुरू भी कर दी है। जिम में घंटों तक कसरत करने के अलावा उन्होंने अपनी डायट में भी बदलाव किया है।
ये भी पढ़े : करण जौहर की फिल्म द बुल में सलमान निभाएंगे पैरामिलिट्री ऑफिसर का रोल
विष्णु वर्धन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में ऑपरेशन कैक्टस की कहानी दिखाई जाएगी। जब 3 नवंबर, 1988 को इंडियन आर्म्ड फोर्सेज ने बिजनेसमैन अब्दुल्ला लुथुफी और पीपुल्स लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन ऑफ तमिल ईलम (प्लॉट) के नेतृत्व में तख्तापलट की कोशिसों के बाद मालदीव को कंट्रोल वापिस पाने में मदद की थी।