5 यूपी एअर स्कवाड्रन एनसीसी के शिविर में ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा ने किया निरीक्षण

0
163

लखनऊ : लामार्टीनियर ब्यायज कालेज लखनऊ में 5 यूपी एअर स्कवाड्रन एनसीसी द्वारा आयोजित 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन लखनऊ ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमाण्डर, ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा द्वारा कैम्प का निरीक्षण किया गया।

कैम्प परिसर में पहुंचने पर कैडेटों द्वारा ग्रुप कमान्डर को गार्ड आफ ऑनर दिया गया। कैम्प कमान्डेन्ट विंग कमान्डर प्रवीन तिवारी द्वारा ग्रुप कमान्डर महोदय को कैम्प के सम्बन्ध मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। ग्रुप कमांडर ने कैडेटों को सम्बोधित करते हुये उनका उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाये दी।

कैम्प निरीक्षण के दौरान उनके साथ ग्रुप ट्रेनिंग आफिसर कर्नल नितिन सहाय मौजूद भी रहे। कैम्प में खेल प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें कैम्प कमान्डेन्ट विंग कमान्डर प्रवीन तिवारी द्वारा प्रतियोगिताओं में विजेता टीम को मोमेन्टो देकर व मेडल प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया।

ये भी पढ़ें : 5 यूपी एअर स्कवाड्रन एनसीसी के प्रशिक्षण शिविर में फायरिंग प्रैक्टिस

इस दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन 30 मई को होगा। इस उपलक्ष्य में सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ’कैम्प फायर’ तथा ’बडाखाना’ का आयोजन भी किया गया। एनसीसी कैडेटों द्वारा भारतीय संस्कृति से ओत प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । इस दौरान कैडेटों द्वारा नृत्य, गायन एवं वादन कला में रगारंग प्रस्तुति दी गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here