लखनऊ। राजधानी में क्रिकेट गतिविधियों को गति देने व सुव्यवस्थित आयोजन की दिशा में अहम कदम बढ़ाते हुए क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) ने वर्ष 2025-26 के घरेलू क्रिकेट सत्र का कैलेंडर जारी कर दिया है।
सीजन की शुरुआत 1 अक्टूबर 2025 से स्पोर्ट्स गैलेक्सी ग्राउंड पर होने वाले चैलेंजर ट्रॉफी के मैचों से होगी। बोर्ड ट्रॉफी की तर्ज पर होने वाले इस टूर्नामेंट में तीन टीमों के मध्य सात मैच खेले जाएंगे। चैलेंजर ट्रॉफी स्पोर्ट्स गैलेक्सी के तेजस मल्होत्रा द्वारा प्रायोजित है।
1 अक्टूबर से चैलेंजर ट्रॉफी के साथ लखनऊ के क्रिकेट सीजन की होगी शुरुआत
इसके साथ ही अक्टूबर माह में ही 21वीं बीबीडी ए, बी व सी डिवीजन लीग की भी शुरुआत हो जाएगी। वहीं आईपीएल की तर्ज पर लखनऊ प्रीमियर लीग का आयोजन अगले साल फरवरी में किया जाएगा।
इस बारे में आयोजित प्रेस वार्ता में सीएएल के अध्यक्ष डा.नवनीत सहगल ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करते हुए आगामी सीजन के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इस बार सीएएल का विशेष फोकस नई प्रतिभाओं को सामने लाने पर है। इसके लिए अधिक से अधिक मैचों का आयोजन किया जाएगा ताकि युवाओं को बड़े स्तर पर अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिले।
नई प्रतिभाओं को निखारने पर रहेगा सीएएल का विशेष फोकस
उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि घरेलू क्रिकेट में प्रतिस्पर्धात्मक माहौल को मजबूत किया जाए, टूर्नामेंट के प्रारूप को और व्यवस्थित बनाया जाए तथा उत्तर प्रदेश की क्रिकेट प्रतिभाओं के विकास को बढ़ावा मिले।
आज प्रेस वार्ता के दौरान सीएएल के सचिव केएम खान, संयुक्त सचिव एसपी सिंह, विकास पाण्डेय, नईम चिश्ती, सुभांष कुमार सहित कार्यकारिणी सदस्य राकेश सिंह, कमर हुसैन, इशरत अली, सुमित गुप्ता उपस्थित थे।
अगले साल फरवरी में होगी लखनऊ प्रीमियर लीग
क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने लखनऊ प्रीमियर लीग के आयोजन की भी घोषणा कर दी। अगले साल फरवरी में होने वाले इस टूर्नामेंट के बारे में सीएएल अध्यक्ष नवनीत सहगल ने बताया कि आईपीएल की तर्ज पर भव्य तरीके से होने वाली इस लीग में 6 टीमों के बीच कुल 18 मैच खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें : लगातार तीन हार के बाद तमिल थलाइवाज की जीत, जयपुर पिंक पैंथर्स का विजयरथ रोका
उन्होंने कहा कि यह लीग युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर देगी और जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उन्हें भविष्य में बड़े टूर्नामेंटों में मौका मिलेगा।
अब प्रदर्शन के आधार पर होगा खिलाड़ियों का चयन
क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) ने इंटर जिला टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों के सीधे चयन और ट्रायल के लिए नए मानदंड जारी कर दिए हैं जिसके लिए बल्लेबाजों और गेंदबाजों (स्पिनर और पेसर) के लिए प्रदर्शन का मानक बीबीडी की लीग में किए प्रदर्शन को तय कर दिया गया है।
सीएएल का कहना है कि इन मानदंडों के ज़रिए खिलाड़ियों की क्षमता का निष्पक्ष मूल्यांकन होगा और बेहतर प्रतिभाओं को मौका मिल सकेगा।
इंटर जिला क्रिकेट
बल्लेबाज के लिए
- बीबीडी ए डिवीजन (9 मैच) : 500 रन
- बीबीडी बी डिवीजन (8 मैच) : 600 रन
- बीबीडी सी डिवीजन (9 मैच) : 650 रन
स्पिनर के लिए
- ए डिवीजन (9 मैच) : 27 विकेट
- बी डिवीजन (8 मैच) : 30 विकेट
- सी डिवीजन (9 मैच) : 35 विकेट
तेज गेंदबाज के लिए
- ए डिवीजन (9 मैच) : 25 विकेट
- बी डिवीजन (8 मैच) : 27 विकेट
- सी डिवीजन (9 मैच) : 32 विकेट
ट्रायल्स में चयन के मानदंड
बल्लेबाज के लिए
- बीबीडी ए डिवीजन (9 मैच) : 270 रन
- बीबीडी बी डिवीजन (8 मैच) : 300 रन
- बीबीडी सी डिवीजन (9 मैच) : 360 रन
स्पिनर के लिए
- ए डिवीजन (9 मैच) : 12 विकेट
- बी डिवीजन (8 मैच) : 14 विकेट
- सी डिवीजन (9 मैच) : 16 विकेट
तेज गेंदबाज के लिए
- ए डिवीजन (9 मैच) : 11 विकेट
- बी डिवीजन (8 मैच) : 12 विकेट
- सी डिवीजन (9 मैच) : 14 विकेट
सीएएल 2025-26 घरेलू क्रिकेट सत्र कार्यक्रम
- सीएएल चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-23, 2025 – 1 अक्टूबर 2025
- सिराज खान मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025-26 – अक्टूबर 2025
- छठीं ऑल इंडिया जेकेपी ट्रॉफी 2025 – (तारीख अभी तय नहीं)
- सीएएल इंटर ऑफिस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 – अक्टूबर/नवंबर 2025
- लखनऊ प्रीमियर लीग – फरवरी 2026
- 21वीं बीबीडी ए, बी व सी डिवीजन लीग 2025-26 – अक्टूबर 2025
- अंडर-14 ट्रायल और ट्रायल मैच 2025-26 – अक्टूबर 2025
- द्वितीय जीसीआरजी सीनियर महिला क्रिकेट लीग 2025-26 – 3 नवंबर 2025
- द्वितीय सैयद नावेद शेर मेमोरियल महिला क्रिकेट लीग 2025 – 2 जनवरी 2026
- तृतीय एमएल मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट (सी डिवीजन) – 1 जनवरी 2026
- सीएएल महिला अंडर-18 क्रिकेट लीग 2026 – 2 फरवरी 2026
- सीएएल अंडर-15 क्रिकेट लीग 2026 (राजा विजय कुमार त्रिपाठी की स्मृति में) – 2 फरवरी 2026
- सीएएल अंडर-18 क्रिकेट लीग 2026 – 2 मार्च 2026
- चतुर्थ सीएएल अंडर-22 क्रिकेट लीग 2026 (करीम चिश्ती की स्मृति में) – 2 अप्रैल 2026
- पुरुष सीनियर, अंडर-23, अंडर-19, अंडर-16 ट्रायल और ट्रायल मैच 2026-27 – अप्रैल व मई 2026
- महिला सीनियर, अंडर-23, अंडर-19, अंडर-15 ट्रायल और ट्रायल मैच 2026-27 – अप्रैल व मई 2026
- डॉ. अंशुल आलोक मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट 2026 – मई व जून 2026
- 19वीं टिम्बर ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2026 – फरवरी या मई 2026
- डॉ. अखिलेश दास गुप्ता टी-20 ट्रॉफी 2026 – जून 2026
- सीएएल कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट 2025-26 – तारीख अभी तय नहीं