लखनऊ। अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी, संगठन के राष्ट्रीय संयोजक पंकज तिवारी ने आज मालेगांव मामले में सभी आरोपियों को बरी किये जाने के निर्णय का स्वागत करते हुये कहा है कि इस निर्णय ने भी सिद्ध कर दिया हिन्दू आतंकवाद नहीं हो सकता।
अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा ने किया निर्णय का स्वागत
त्रिवेदी ने कहा कि हिन्दु समाज और भगवा को बदनाम करने के लिये आतंकवाद की स्क्रिप्ट लिखने वाले मुस्लिम वोटबैंक के लिये इतना नीचे गिर जायेगें इसकी कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती।
आज न्यायालय ने अपने निर्णय में पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह, मेजर रमेश उपाध्याय, सुधाकर चतुर्वेदी सहित लोगों इस मामले से बरी कर साफ दिया कि यह सिर्फ़ राजनीतिक साज़िश नहीं थी, यह सनातन धर्म पर हमला था।
मंदिर की घंटियों को बम की आवाज़ों में तब्दील करने की कोशिश थी और अब जब झूठ बेनकाब हो चुका है हर सनातनी को आवाज़ उठानी होगी कि ये माफ़ी नहीं, जवाबदेही का समय है।
वहीं संगठन संयोजक पंकज तिवारी ने कहा कि निर्णय ने देश में राजनीतिक स्वार्थ के कारण सनातनी समाज को बदनाम करने वालों का चेहरा बेनकाब कर दिया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में सनातन और भगवा को बदनाम न कर सके इसके लिये सभी सनातनियों को एकजुट होना जरूरी है।
ये भी पढ़ें : ऋषि त्रिवेदी का अखिलेश पर निशाना, उठाया बहू-बेटियों की अस्मिता का मुद्दा