मैदान में दिखा सरोजनीनगर का जोश, युवाओं ने खेल भावना से जीता सबका दिल

0
183

सरोजनीनगर : “सांसद खेल महोत्सव – 2025” के अंतर्गत राज्यसभा सांसद एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के मार्गदर्शन और विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में आयोजित सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग – आठवां चरण फुटबॉल चैम्पियनशिप का आज दूसरा दिन जोश और उत्साह से भरा रहा।

कानपुर रोड स्थित सीएमएस जय जगत ग्राउंड पर रविवार को हुए मुकाबलों में युवाओं की खेल भावना और प्रतिभा मैदान पर पूरी शिद्दत से चमकी। फुटबॉल चैम्पियनशिप के अंतर्गत इंटर स्कूल श्रेणी के मुकाबलों में युवा खिलाड़ियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

सीएमएस कानपुर रोड, एपीएस अकादमी, एलपीएस वृंदावन व एसकेडी अकादमी जीते

पहले मैच में सीएमएस कानपुर रोड ने जयपुरिया कानपुर रोड को 02–00 से हराकर शानदार जीत दर्ज की, वहीं दूसरे मैच में एपीएस अकादमी ने एलपीएस कालिंदी पार्क को 05–00 से परास्त कर अपनी उत्कृष्ट टीमवर्क का परिचय दिया।

तीसरे मुकाबले में एलपीएस वृंदावन सेक्टर-9 ने जवाहर नवोदय विद्यालय को 01–00 से मात दी, जबकि चौथे मुकाबले में एसकेडी अकादमी ने अमृता विद्यालयम पर 01–00 से जीत हासिल कर इंटर स्कूल श्रेणी का रोमांच बढ़ा दिया।

वहीं इंटर स्पोर्ट्स क्लब श्रेणी के मैचों में भी दिलचस्प नतीजे देखने को मिले। राम भरोसे क्लब और गोमती एफ.सी. की टीमें अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों (कैठी वॉरियर्स और लखनऊ फाल्कन) के समय पर मैदान में न पहुँचने के कारण वॉकओवर से दूसरे राउंड में पहुँच गईं।

दिन के अंतिम मुकाबले में अमौसी सीनियर एफसी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए थंडर स्ट्राइकर्स को 05–00 से हराकर शानदार जीत दर्ज की।

“सांसद खेल महोत्सव – 2025” और “सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग” का यह संयोजन सरोजनीनगर क्षेत्र के युवाओं को खेलों के माध्यम से संगठित, सशक्त और अनुशासित बनाने का प्रयास है। विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में यह आठवां चरण युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन रहा है।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा “खेल समाज में एकता, अनुशासन और सौहार्द का संदेश देते हैं। जब युवा खेलेंगे, तभी स्वस्थ रहेंगे — और स्वस्थ युवा ही मजबूत भारत की नींव हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि “सांसद खेल महोत्सव युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने वाला पर्व है। सरोजनीनगर के प्रत्येक युवा तक खेल और फिटनेस की भावना पहुँचना ही हमारा उद्देश्य है।”

इस प्रतियोगिता में इंटर स्कूल श्रेणी की 22 टीमें और इंटर क्लब श्रेणी की 22 टीमें भाग ले रही हैं। विजेता टीम को ₹50,000 और उपविजेता टीम को ₹25,000 की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।

ये भी पढ़ें : फुटबॉल : चिरंजीवी भारती व तेलीबाग यूथ क्लब ने शानदार जीत से की शुरुआत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here