मां दुर्गा स्पोर्ट्स अकादमी काकोरी मोड मोहान रोड लखनऊ में आज दो-दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आरंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि आनंद किशोर पांडेय निदेशक स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया एवं क्षेत्रीय पार्षद बुद्धेश्वर क्षेत्र के समाज सेवी ज्योति सिंह के पति धर्मेंद्र सिंह।
और अकादमी के प्रबंधक संजीव कुमार सोनी और आर्म बॉक्सिंग के सह सचिव नसीरुद्दीन तथा क्षेत्र के अन्य गढ़ मान्य व्यक्ति उपस्थिति रहे लखनऊ के अनेक स्कूल के बच्चों ने आर्म बॉक्सिंग ताइक्वांडो, कैरम, योगा, चैस, आर्म वेस्टलिंग, रस्सी कूद आदि खेलो में प्रतिभाग किया।
मुख्य अतिथि आनदं किशोर पांडेय ने उद्बोधन में खेलो के महत्व पर प्रकाश डालते हुए। कहा कि खेलो से हमारा शरीर और स्वास्थ्य और शरीर फीट रहता है और मोबाइल गेमों से दूर रह कर शारीरीक विकास वाले खेलो में बच्चों को रुचि लेना चाहिए।
उन्होंने अभिभावक को भी सलाह देते हुए कहा कि बच्चों की माताएं बच्चों को खुश करने के लिए उनको मोबाइल पकड़ा देती है जिसका दुष्परिणाम बच्ची को मानसिक रोगी बना रहा है।
ये भी पढ़ें : लखनऊ के खिलाड़ियों का दबदबा,ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा













