लखनऊ: राष्ट्रीय सौहार्द के पर्व होली के पावन अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन रविवार को रामायण पार्क, सेक्टर 25, इंदिरा नगर, लखनऊ में किया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान गाकर तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक व प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल व न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर किया. सभी लोगों ने एक-दूसरे को होली की बधाई दी तथा संगीत और नृत्य के साथ होली के पारंपरिक लजीज व्यंजनों का आनंद लिया.
होली मिलन समारोह में आए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए डॉ रूपल अग्रवाल ने कहा कि “आप सभी को रंगों के पर्व होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. होली रंगों का त्योहार है जिसे पूरे देश में तथा विदेशों में भी बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है.
होली एक ऐसा त्योहार है जो लोगों को उनकी उम्र, लिंग, जाति या धर्म की परवाह किए बिना एक साथ लाता है. होली त्योहार है गिले शिकवे दूर करके, टूटे रिश्तो को जोड़ने का और लोगों को करीब लाने का.
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि, “होली मिलन समारोह के माध्यम से हम सब मिलकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास को आत्मसात करते हुए, भारत देश को विश्व का सबसे संपन्न देश बनाने का संकल्प लें.
ये भी पढ़ें : प्रमाण-पत्र पाकर खिल उठे सिलाई कौशल सीखने वाली महिलाओं के चेहरे
जिसके लिए सभी देशवासियों के बीच आपसी प्रेम और सौहार्द को बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण है. जैसे होली सभी रंगों के साथ मनाई जाती है, ठीक उसी प्रकार संपन्न देश भी सभी देशवासियों के साथ से बनेगा.
इसलिए देश हित तथा जनहित में अपना सहयोग देते हुए अपने देश को विश्व का सबसे संपन्न राष्ट्र बनाने की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम में अपना योगदान अवश्य दें. जय हिन्द.
सांस्कृतिक प्रस्तुति में सुश्री कीर्ति मिश्रा ने अपने सुमधुर गीतों के द्वारा लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. एक से एक बढ़कर होली के गीत गाये गए जिनमें, होली आई रे कन्हाई, आज न छोड़ेंगे बस हमजोली, सात रंग में खेल रही है दिलवालों की डोली, होलिया में उड़े रे गुलाल, होली खेले रघुवीरा.
अवध में, होली के दिन दिल खिल जाते हैं, रंगीलो मारो ढोलना, जय जय शिव शंकर कांटा लगे ना कंकर, रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे होली है मुख्य हैं. कार्यक्रम के अंत में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध
न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्य, स्वयंसेवकों, लाभार्थियों, सेक्टर 25 के निवासियों तथा शहर के प्रमुख लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही.