होप ब्लास्टर्स ने जीता बीएलएस इण्टर कालेज का क्रिकेट टूर्नामेंट

0
20

राजधानी लखनऊ के चौक स्टेडियम मे बीएलएस इण्टर कालेज के एनुअल स्पोटस् फेस्ट के क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार को फाइनल हुआ। मंगलवार को फाइनल मुकाबले में होप ब्लास्टर्स ने 8 विकेट से पीस रॉयल्स को हराकर विजेता की ट्रॉफी हासिल की।

पीस रॉयल्स का नेतृत्व संजय पुष्पजीवी तथा होप ब्लास्टर्स का नेतृत्व मोहम्मद शोएब आमिर ने किया। मैच का टॉस निर्देशक संदीप साहू ने कराया। टॉस जीतकर होप ब्लास्टर्स ने पहले गेंद बाजी करते हुए 12 ओवर में 111 रन देकर 9 विकेट हासिल किए ।

वहीं होप ब्लास्टर्स ने 10 ओवर में 112 बना कर रोमांचक तरीके से 8 विकेट से जीत हासिल की। जिसमें सलमान गाजी ने सर्वाधिक 73 रन बनाकर मैंन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया।

इस अवसर पर निर्देशक संदीप साहू ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल छात्रों को नई चीजें सिखाते हैं और उनसे जुड़ाव पैदा करते हैं। इसके अलावा, खेल उनमें आत्मविश्वास और साहस विकसित करने में मदद करते हैं। साथ ही, वे सक्रिय और तेज बनते हैं। और सफलता उन्हें प्रेरणा और उत्सुकता से भर देती है।

खेल से शारीरिक और मानसिक क्षमता में वृद्धि होती है। खेलकूद से हमारे फेफड़ों में ताजी हवा प्रवेश करती है। खेलों के प्रति लोगों की बदलती मानसिकता के कारण अब खिलाड़ियों को समाज में उचित सम्मान और आदर मिलता है। संदीप साहू ने कहा कि “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग होता है।” इस कहावत से अच्छे स्वास्थ्य का महत्व सीख सकते है। स्पोर्ट्स हमें आज्ञा पालन करना सिखाते हैं और शरीर को आज्ञा देना भी सिखाते हैं। साथ ही, यह हमें लक्ष्य प्राप्त करने के लिए एक टीम के रूप में काम करना सिखाता है।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि खेलों का सबसे बड़ा लाभ यह है कि वे हमारे जीवन में टीमवर्क की गुणवत्ता को शामिल करते हैं और हमें सिखाते हैं। और अगर आप इसे पूरी तरह से समझ लेते हैं तो कोई भी चीज आपको रोक नहीं सकती। उन्होंने कहा कि उनके विद्यालय द्वारा स्पोट्स के प्रति विद्यार्थीयो को जागरूक करना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।

उन्होंने स्पोट्स कल्चर पैदा करने के अपने विद्यालय के संकल्प को भी दोहराया। स्पोर्ट्स फेस्ट 18 नवम्बर से 21 नवम्बर तक चलेगा।

जिसमें दूसरे दिन दो क्रिकेट मैच खेले गए, जिसमें पहले मैच में लव चैलेंजर्स ने युनिटी वारियर्स को हराया तथा दूसरे मैच में होप ब्लास्टर्स ने पीस रॉयल्स को हराया। इस अवसर पर सह निर्देशक प्रदीप साहू व प्रधानाचार्य रवि किशोर गौतम, विभिन्न टीमों के कोच व खिलाड़ियों सहित सैकड़ो की संख्या मे दर्शक गण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here