पहला पार्ट सिर्फ ट्रेलर, अब रणवीर सिंह दिखाएंगे फुल फोर्स परफॉर्मेंस : माधवन

0
20
साभार : गूगल

धुरंधर पार्ट 2 में आगे क्या होने वाला है, इसको लेकर आर. माधवन ने एक बड़ा हिंट दे दिया है। ऐसे ने अब फ्रेंचाइज़ी में रणवीर सिंह के अगले चैप्टर को लेकर सबकी उम्मीदें अचानक काफी ज्यादा बढ़ गई हैं।

रणवीर के साथ धुरंधर में स्क्रीन साझा करने वाले आर. माधवन ने हालिया इंटरव्यू में सीक्वल पर बात करते हुए इशारों-इशारों में कहा कि दर्शकों ने अभी रणवीर क्या लेकर आ रहे हैं, उसकी बस एक झलक ही देखी है।

कहानी को लेकर चुप्पी बनाए रखते हुए माधवन ने साफ कर दिया कि यह सफर अभी खत्म नहीं हुआ है और यहां से आगे स्केल, इंटेंसिटी और परफॉर्मेंस ग्राफ सिर्फ और ऊपर जाने वाला है।

फैंस आगे क्या उम्मीद कर सकते हैं, इस पर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, “जाहिर है, मैं इसके बारे में कुछ कह नहीं सकता, लेकिन बस इतना कहूंगा कि पहला हिस्सा तो ट्रेलर था, रणवीर को अभी देखना बाकी है।” यह बयान भले ही छोटा हो, लेकिन इसका असर बड़ा है और इसने दर्शकों के साथ-साथ इंडस्ट्री में भी उत्साह की लहर दौड़ा दी है।

धुरंधर में रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस को दर्शकों, क्रिटिक्स और साथी कलाकारों से जबरदस्त सराहना मिली है, और कई लोगों ने उन्हें इस पीढ़ी का सबसे बेहतरीन एक्टर तक कह दिया है।

इमोशंस को सधे हुए अंदाज़ में दिखाने से लेकर जबरदस्त इंटेंसिटी तक, उनकी परफॉर्मेंस ने हमें गहराई से छुआ है और फिल्म की जबरदस्त बॉक्स ऑफिस सफलता में अहम भूमिका निभाई है।

ऐसे में अब माधवन द्वारा कही गई बातें इशारा करती हैं कि धुरंधर तो सिर्फ नींव थी, जो सीक्वल में आने वाली कहीं ज्यादा ताकतवर कहानी के लिए मंच तैयार कर रही है।

उनका यह हिंट बताता है कि धुरंधर 2 में रणवीर का किरदार और भी गहरे, डार्क और ज्यादा खतरनाक इलाके में जाएगा, जहां कहानी का दांव भी बढ़ेगा और परफॉर्मेंस के पैमाने भी।

जैसे-जैसे उत्सुकता बढ़ती जा रही है, ऐसे में माधवन के इस कमेंट ने धुरंधर 2 को आने वाले सबसे ज्यादा इंतज़ार किए जा रहे प्रोजेक्ट्स में खड़ा कर दिया है, खासकर रणवीर सिंह के उस किरदार के लिए जिसे सबसे ज्यादा प्यार मिला है।

अगर पहला पार्ट सच में सिर्फ एक “ट्रेलर” था, जैसा कि उन्होंने कहा, तो अब हम सभी रणवीर सिंह को उनके फुल फोर्स में देखने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं, एक ऐसी परफॉर्मेंस के लिए, जो एक बार फिर स्केल, इंटेंसिटी और लीडिंग मैन स्क्रीन पर क्या कर सकता है, इसकी परिभाषा बदल सकती है।

ये भी पढ़े : मेकर्स का बड़ा तोहफा, 19 मार्च 2026 को थिएटरों मे आएगा धुरंधर का सीक्वल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here