अल्टीमेट खो खो के पहले सीजन की 14 अगस्त से पुणे में शुरुआत

0
330

नई दिल्ली: अल्टीमेट खो-खो का बहुप्रतीक्षित उद्घाटन सीजन रविवार, 14 अगस्त को पुणे में शुरू होगा। इस रोमांचक घरेलू लीग में छह टीमें हिस्सा लेंगी। 4 सितंबर को खिताबी मुकाबले के साथ लीग के पहले संस्करण का समापन होगा।

पहली बार आयोजित की जा रही फ्रेंचाइजी-आधारित पेशेवर खो-खो लीग के मैचों की मेजबानी श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ( पुणे) को करनी है। इसमें छह टीमों के बीच 21 दिन तक श्रेष्ठता की जंग होगी।

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनीलिव पर कई भाषाओं में होगा प्रसारण

भारतीय खो खो फेडरेशन (केकेएफआई) के सहयोग से डाबर इंडिया के अध्यक्ष अमित बर्मन द्वारा प्रोमोटेड इस लीग का उद्देश्य खो खो जैसे स्वदेशी खेल को ऑन-एयर और ऑन-ग्राउंड दोनों में एक आधुनिक मोड़ के साथ क्रांतिकारी रूप देते हुए अधिक से अधिक युवाओं को इसकी ओर आकर्षित करना है।

अल्टीमेट खो खो के सीईओ तेनजिंग नियोगी ने कहा कि हम अपने सभी छह टीम मालिकों और सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क को धन्यवाद देना चाहते हैं। इन सबने अल्टीमेट खो-खो के रूप में हमारी दृष्टि को अपना समर्थन दिया है और साथ ही साथ हम पर विश्वास दिखाया है।

हमारा उद्देश्य खो-खो को पूरी तरह बदलना है और हमारे देश को एक मल्टी स्पोर्ट नेशन बनाने के लिए भारत की जनता के सामने एक नया अवतार लाना है।” अल्टीमेट खो खो के सीजन 1 में लीग चरण के दौरान प्रतिदिन दो मैचों के साथ कुल 34 मैच खेले जाएंगे।

ये भी पढ़े : अल्टीमेट खो-खो लीग की छठी फ्रेंचाइजी रैपर बादशाह और व्यवसायी पुनीत ने खरीदी

नॉकआउट मैच रोमांचक प्लेऑफ प्रारूप में खेले जाएंगे, जिसमें क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैच शामिल होंगे। इन सभी मैचों का लाइव प्रसारण शाम 7:00 बजे (IST) से होगा और प्रत्येक दिन मुकाबले रात 10 बजे तक चलेंगे।

अल्टीमेट खो-खो का नया स्वरूप न केवल खो-खो खिलाड़ियों के लिए बल्कि खेल प्रेमियों और दर्शकों के लिए भी एक रोमांचक और आकर्षक अनुभव होने का वादा करता है।

भारत का प्रमुख स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क-सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क, अल्टीमेट खो-खो के रोमांच से भरपूर लाइव एक्शन को लीग के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर के रूप में दर्शकों और प्रशंसकों के सामने लेकर आएगा।

अल्टीमेट खो खो हिंदी (सोनी टेन 3), अंग्रेजी (सोनी टेन 1), तमिल और तेलुगु (सोनी टेन 4) पर लाइव होगा और साथ ही साथ ओटीटी प्लेटफार्म- सोनी लिव पर भी उपलब्ध होगा।

उद्घाटन सीजन में होंगी ये टीमें
  1. चेन्नई क्विक गन्स (केएलओ स्पोर्ट्स)
  2. गुजरात जायंट्स (अडानी स्पोर्ट्सलाइन)
  3. मुंबई खिलाड़ीज (बादशाह और पुनीत बालन)
  4. ओडिशा जगरनॉट्स (ओडिशा सरकार)
  5. राजस्थान वारियर्स (कैपरी ग्लोबल)
  6. तेलुगु योद्धा (जीएमआर स्पोर्ट्स)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here