दीपों से सजा हैंडबॉल कोर्ट, खिलाड़ियों ने दिया एकता और उत्साह का संदेश

0
17

लखनऊ। दीपावली की पूर्व संध्या पर यानि छोटी दीपावली पर केडी सिंह बाबू स्टेडियम का हैंडबॉल कोर्ट इस बार भी रोशनी, रंगोली और उत्साह से जगमगा उठा।

इस उत्सव के दौरान मुख्य अतिथि डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन व उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन) सहित लखनऊ जिला हैंडबॉल संघ के सचिव डा.सुमंत पाण्डेय ने सर्वप्रथम दीपावली की पूजा की और दीप प्रज्वलन कर खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य और खेल में निरंतर प्रगति की कामना की।

फिर हैंडबॉल खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय हैंडबॉल कोच मो.तौहीद की अगुवाई में आकर्षक रंगोली, पारंपरिक दीयों और मोमबत्तियों से कोर्ट को सजाकर खेल और संस्कृति का अद्भुत संगम पेश किया और दीप प्रज्वलन के साथ ही टीम स्पिरिट व एकता का संदेश दिया।

उत्सव के दौरान लखनऊ जिला हैंडबॉल संघ की ओर से खिलाड़ियों को ट्रैक सूट का वितरण मुख्य अतिथि डा.आनन्देश्वर पाण्डेय के करकमलों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर हैंडबॉल संघ के अनेक पदाधिकारी, प्रशिक्षक, सीनियर व जूनियर खिलाड़ी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और नई ऊर्जा के साथ बेहतर प्रदर्शन का संकल्प दोहराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here