केसरी चैप्टर 2 के ट्रेलर में दिखा जलियांवाला बाग हत्याकांड का भयावह मंजर

0
51
@DharmaMovies

सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्में बनाने के लिए बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को जाना जाता है। अब अक्षय जल्द ही केसरी चैप्टर 2 में नजर आएंगे। फैंस बेसब्री से एक्टर को कोर्टरूम ड्रामा में देखने का इंतजार कर रहे हैं।

फैंस के उत्साह को बढ़ाते हुए धर्मा प्रोडक्शन्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर में जलियांवाला बाग में हुए हत्याकांड का भयावह मंजर देखने को मिला है। केसरी चैप्टर 2 के ट्रेलर की बात करें तो इसकी शुरुआत में लिखकर आता है, ‘भारतीय इतिहास के सबसे काले अध्याय से प्रेरित’।

इसके बाद ट्रेलर में अक्षय कुमार की आवाज आती है और वो जनरल डायर से सवाल करते हैं। फिर आता है कोर्ट का सीन। अक्षय कुमार वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं।

ट्रेलर में अक्षय जनरल डायर से सवाल करते हैं कि जलियांवाला बाग में भीड़ को हटाने के लिए उन्होंने वॉर्निंग कैसे दी? आपने टियर गैस फेंकी वहां? क्या हवा में गोली चलाई? इसपर जवाब आता है नहीं। फिर अक्षय कहते हैं तो आपने बिना चेतावनी दिए भीड़ पर गोलियां चला दीं। जवाब आता है वो भीड़ नहीं थी, वो आतंकवादी थे।

अक्षय कुमार वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका में दमदार नजर आए हैं। वहीं, ट्रेलर में इस केस को भारत की सबसे बड़ी कोर्टरूम लड़ाई बताया गया है। फिल्म में आर माधवन भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। ट्रेलर से पता चलता है कि आर माधवन फिल्म में अक्षय कुमार के खिलाफ केस लड़ते नजर आएंगे।

आर माधवन और अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में अनन्या पांडे भी नजर आएंगी। ट्रेलर के आखिर में दिखाया गया है कि कैसे इस केस को लड़ने के चलते अक्षय कुमार के चेहरे पर कालिख पोती जाती है। अक्षय कुमार ट्रेलर में कहते हैं- “जलियांवाला बाग का सच पूरी दुनिया के सामने लाउंगा।”

फिल्म की बात करें तो इस फिल्म को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फैंस को अक्षय की फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है। यूजर्स का बोलना है कि ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी। एक यूजर ने लिखा अक्षय कुमार सर का सबसे बड़ा कमबैक लोड हो रहा है। वहीं, एक ने लिखा अक्षय वर्सेज माधवन, फिल्म ब्लॉकबस्टर है।

इससे पहले 24 मार्च को केसरी चैप्टर 2 का टीजर रिलीज किया था, जिसमें चेतावनी के साथ ही उन्होंने शुरुआत में  बता दिया था कि ये दृश्य देखना दर्शकों के लिए मुश्किल है। इसके बाद छोटे से टीजर में 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के अंदर से हिला देने वाले कई मंजर दिखाए गए हैं।

ये भी पढ़े : ‘तुम्बाड़’ निर्देशक के साथ नए प्रोजेक्ट का आगाज करेगी श्रद्धा, एकता कपूर निर्माता की भूमिका में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here