भारतीय सेना ने आक्रामक अंदाज में जीता मुकाबला, एयरफोर्स भी विजयी

0
56

लखनऊ। भारतीय सेना और एयरफोर्स ने 43वीं अखिल भारतीय केडी सिंह ‘बाबू’ स्मारक आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया और प्रतिद्वंदियों के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की।

गोमतीनगर विजयंत खंड स्थित मो.शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही प्रतियोगिता में पहले मैच में पहले मैच में भारतीय सेना ने जीएसटी एंड सेंट्रल एक्साइज को 8-2 से शिकस्त दी।

43वीं अखिल भारतीय केडी सिंह ‘बाबू’ स्मारक आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष हॉकी प्रतियोगिता

जीएसटी की ओर से पितचाइमणि ने 15वें मिनट में शानदार गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। फिर भारतीय सेना ने महज़ आठ मिनट बाद यानि 23वें मिनट में रितेंद्र के पेनाल्टी कार्नर से दागे गोल के साथ बाज़ी बराबरी पर ला दी। फिर नीरज कुमार ने 27वें मिनट में पहला मैदानी गोल दागकर टीम को अगो किया और 43वें मिनट में एक और गोल किया।

नीरज कुमार ने 46वें और 51वें मिनट में भी प्रतिद्वद्वी गोलकीपर को चकमा दिया। वहीं रोहित ने 45वें मिनट में प्रतिद्वंद्वी का डिफेंस भेदा और 49वें मिनट में भी मैदानी गोल किया। वहीं तुषार परमार ने 53वें मिनट में गोल दागा। जवाब में जीएसटी एंड सेंट्रल एक्साइज से अभिषेक ने गोल किया लेकिन वो सिर्फ हार का अंतर कम कर सके।

दूसरे मैच में स्थानीय टीम यूपी कंबाइंड हास्टल को हार का सामना करना पड़ा जिसे एयरफोर्स ने 5-2 से हराया। एयरफोर्स से दिलीप पाल ने चौथे मिनट में पहला गोल किया, उसके तुरंत बाद अजीत पंडित ने पांचवें मिनट में गोल कर अपनी टीम की बढ़त को 2-0 कर दी।

खेल के 26वें मिनट में मिने पेनाल्टी कार्नर पर लवदीप सिंह ने साथी खिलाड़ी से मिले पास पर बाएं कार्नर से शॉट लेते हुए गोल किया। वहीं सुमित द्वारा 27वें मिनट में दागे गोल से एयरफोर्स ने अपनी बढ़त 4-0 कर ली।

हालांकि यूपी कंबाइड हॉस्टल ने मो. अकीब राइनी द्वारा 39वें व 51वें मिनट में दागे गोल से वापसी की कोशिश की, लेकिन एयरफोर्स के आगे उनकी एक नहीं चली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here