एशियन अंडर-14 टेनिस में पहले दिन ही इन वरीय खिलाड़ियों का सफर खत्म

0
350

लखनऊ। एशियन अंडर-14 टेनिस टूर्नामेंट के पहले दिन ही कई उलटफेर देखने को मिले। इसमें चौथी वरीय श्रावस्ती कुंडिलिया, पांचवी वरीय तविशी खिलारीवाल और छठी वरीय श्रीनीति साई पोजूजो को हार का सामना करना पड़ा।
वहीं बालकों में शीर्ष वरीय प्रकाश सरन ने जीत से अगले दौर में जगह बनाई।

यूपी की आयरा और सानिध्य धर द्विवेदी अगले दौर में

इसके साथ बालिकाओं में यूपी की आयरा और बालकों में यूपी के सानिध्य धर द्विवेदी ने जीत दर्ज की। गोमतीनगर विजयंतखंड स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में विदेशी खिलाड़ियों के न होने से मुकाबला भारतीय खिलाड़ियों के ही बीच सिमट गया।

बालिका एकल के पहले दौर में चौथी वरीय श्रावस्ती कुंडिलिया को हार मिली। उन्हें गैर वरीय शेरी शर्मा ने 5-7, 6-3, 6-2 से हराया।यूपी की गैर वरीय परीज्ञा यादव ने पांचवी वरीय तविशी खिलारीवाल को 6-2,6-3 से सीधे सेटों में और गैर वरीय काव्या पांडेय ने छठी वरीय श्रीनीति साई पोजूजो को 6-3,6-1 से पराजित कर उलटफेर किया।

बालिका एकल में यूपी की आयरा ने सवा चार घंटे से ज्यादा चले मैच में सुहानी पाठक को 6-7 (7),7-5,6-1 से हराकर अगले दौर में इंट्री की। इसके अलावा बालिका वर्ग में समायरा कोहली ने नव्या शर्मा को 6-3,6-0 से, अग्रिमा जायसवाल गौरी ने आदित्री श्री द्विवेदी को आसानी से 6-1, 6-2 से हराया।

ये भी पढ़े : आदित्य व जया ने एशियन अंडर-16 जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में जीते दोहरे खिताब

तीसरी वरीय दिया चौधरी ने श्रुष्टि प्रकाश सूर्यवंशी को 6-2, 6-2 से, मेहा पाटिल ने इक्षिता रंजन नव्या को 6-0, 6-1, मेहर शर्मा ने अरुंधती सिंह डागुर को कड़े मुकाबले में 6-3,6-7(4),7-6(5) से हराया।

दूसरी ओर आश्रिता माहेश्वरी ने अन्वेषा श्रीवास्तव को 6-0, 6-0 से, यशिता इरेती ने आराध्या पांडेय को 6-1, 6-0 से, खुशी गौड़ ने अर्नवी देबनाथ को 6-4,6-3 से, जुफिशा खान ने इरा त्रिपाठी को 6-1, 6-4 से हराया। एक अन्य मुकाबले में तनिष्का भटनागर ने प्रेरणा को 6-4,6-1 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

बालक वर्ग में शीर्ष वरीय प्रकाश सरन ने आरव भास्कर को 6-0, 6-0 से, यूपी के सानिध्य धर द्विवेदी ने तेजस सिंह को 6-2, 6-2 से हराया। सानिध्य के ग्राउंड स्ट्रोक्स के आगे तेजस बेबस नज़र आए।

इसी तरह बालक वर्ग के अन्य मुकाबलों में वरद उंद्रे ने ओम चौधरी को 6-0, 6-2 से, सातवीं वरीय अमृत धनकर ने निखिलेश पापुला को 6-1, 6-0 से, तीसरी वरीय सिद्धार्थ जीबू ने प्रज्जवल रेड्डी पटलोल्ला को 6-4, 6-2 से और आठवी वरीय आरव ढेकियाल ने अरुणोदय प्रताप को आसानी से 6-1, 6-0 से हराया।

चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने किया। इस मौके पर उन्होंने योगी सरकार को खेलों और खिलाड़ियों के लिए सबसे अच्छी सरकार बताया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल ने यूपी के खिलाड़ियों के लिए लगातार काम करने की प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।

मुख्य अतिथि ने इसके अलावा देश में अंडर-16 आयु वर्ग में आठवीं रैंकिंग खिलाड़ी यूपी की शगुन कुमारी को सम्मानित किया। इस अवसर पर यूपीटीए के सचिव पुनीत अग्रवाल, उपाध्यक्ष कर्नल जीके चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष बीसी तिवारी व अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here