फैंस फिल्म ‘धमाल’ की चौथी किस्त के लिए बेताब है। इस कॉमेडी और एक्शन से भरपूर फिल्म में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख, जावेद जाफरी और अरशद वारसी की जोड़ी देखने को मिलेगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस कॉमेडी-एक्शन फिल्म का आखिरी शेड्यूल 15 मई से मुंबई में शुरू होगा, जहां जंगल थीम वाला एक बड़ा सेट बनाया जा रहा है। धमाल 4 में अजय देवगन के साथ जावेद जाफरी, रितेश देशमुख और अरशद वारसी नजर आएंगे।
फिल्म में भरपूर एक्शन के साथ कॉमेडी और रोमांच देखने को मिलेगा। यह फिल्म जून के आखिर तक पूरी हो जाएगी और इसके बाद पोस्ट-प्रोडक्शन का काम शुरू होगा। इंद्र कुमार ने मार्च में धमाल की चौथी किस्त की शूटिंग शुरू की थी।
अप्रैल में सभी अभिनेताओं के साथ अलग-अलग सीन फिल्माए गए। अब क्रू आखिरी शेड्यूल की तैयारी कर रहा है। 10 अप्रैल को अजय देवगन ने धमाल की चौथी किस्त का ऐलान किया था। अजय ने स्टारकास्ट के साथ दो तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन लिखा, ‘पागलपन वापस आ गया है! धमाल 4 की धमाकेदार शुरुआत हुई – मालशेज घाट का शेड्यूल पूरा, मुंबई शेड्यूल शुरू! चलिए हंसी का दंगल शुरू करते हैं।’
ये भी पढ़े : Dhamaal 4 : मालशेज घाट का शेड्यूल पूरा, अब मुंबई शेड्यूल का आगाज