लखनऊ। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास की 113 वीं जयंती आज राजधानी के 55, पुराना किला में डा.अखिलेश दास फाउंडेशन के तत्वावधान में बाबू बनारसी दास के परिजनों, समर्थकों व उनके अनुयायियों की मौजूदगी में मनाया गया।
इस अवसर पर बाबू जी के पुत्र व अधिशासी निदेशक बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप आरके अग्रवाल, बाबू जी के पौत्र व बीबीडी ग्रुप एवं डाॅ.अखिलेश दास फाउण्डेशन के प्रेसीडेंट,
बैडमिन्टन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट, चेयरमैन यूपी बैडमिन्टन एसोसिएशन व यूपी ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष विराज सागर दास ने बाबूजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
बीबीडी ग्रुप के प्रेसीडेंट विराज सागर दास ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह एक महान स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ ही साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए जनकल्याण के लिए जो कार्य किये वह आज भी हमारे समाज में याद किये जा रहे हैं।
उनका मानना था कि जनसेवा ही मानव का धर्म है। उनके द्वारा जो मूल्य और आदर्श स्थापित किये गये, उन मूल्यों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस मौके पर आरके अग्रवाल ने बाबू बनारसी दास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बताये गये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से अरूण गुप्ता, कैलाश पांडेय, अशोक सिंह, डा.रेहान अहमद खान, सुबोध श्रीवास्तव, सुशील दुबे, वंदना राज अवस्थी, प्रिया गुप्ता, डा.पीएस जायसवाल, कमल बाल्मीकि, महेश राठौर, शान बख्शी, अतीक अंसारी, हसन आब्दी, वसीम खान, सुनील यादव,
ऋषभ गुप्ता, वीर सिंह, नवीन बाबा रस्तोगी, अनिल अवस्थी, नृपेन्द्र सिंह, आयुष बाल्मीकि, सीपी गोयल आदि ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर बाबू जी को नमन किया और बाबू जी के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
बीबीडी परिवार के सभी सदस्यों ने बाबू बनारसी दास के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन CEE में पारदर्शिता और सुधार की दिशा में ZRO का फोकस