साल की सबसे किफायती सेल “लुलु ऑन सेल” लुलु मॉल में 9 जनवरी से

0
39

लखनऊ: नवाबों के शहर लखनऊ के सबसे बड़े शॉपिंग स्थल लुलु मॉल में एक नई सेल लुलु ऑन सेल का आगाज होने वाला है। जिसमें 250 से अधिक ब्रांड्स पर फ्लैट 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह सेल 9 जनवरी से शुरू होगी और 12 जनवरी को खत्म होगी।

इस सेल की एक खास बात यह भी होगी कि 11 जनवरी दिन शनिवार एवं 12 जनवरी दिन रविवार को ग्राहकों को खरीदारी के लिए एक्सटेंडेड शॉपिंग आवर (शॉपिंग के कुछ अतिरिक्त घंटे) भी दिए जायेंगे। इस सेल में ग्राहक अपने पसंदीदा ब्रांड और सामानों को बेहद किफायती कीमत पर खरीद सकेंगे।

ये भी पढ़ें : लुलु मॉल के साथ लखनवाइट्स ने मनाया नए साल का जश्न

लुलु मॉल में नेशनल एवं इंटरनेशनल ब्रांड्स जैसे लुलु हाइपरमार्केट, लुलु फैशन, लुलु कनेक्ट, अवतांरा, लिवाइस, बीएचपीसी एवं वेस्टसाइड जैसे तमाम ब्रांड्स पर 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। लुलु मॉल शहर का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल इस प्रकार की सेल से ग्राहकों को आश्वाशन दिलाना चाहता है कि हम ग्राहकों के हित के लिए सदैव तत्पर हैं।

लुलु मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी ग्राहकों को खास ऑफरों का तोहफा देंने के लिए हमने इस खास सेल का आयोजन किया है जिसमें लगभग 250 प्रतिष्ठित ब्रांड पर 50 प्रतिशत तक की छूट का ऑफर दिया जा जाएगा।

हम अपनी इस सेल को लेकर काफी आशान्वित और काफी उत्साहित भी हैं। हमे पूरी उम्मीद है इस सेल के शुरू होते ही इसे लखनऊवासियों का भरपूर प्यार मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here