होली, हिन्दू नववर्ष, नवरात्रि और चैत्र प्रतिपदा की नगरवासियों को बधाई : महासमिति

0
40

लखनऊ। होली मिलन व भारतीय हिन्दू नववर्ष को ट्रांसगोमती जन कल्याण महासमिति बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाने का फैसला लिया गया। रविवार को गोमतीनगर में बैठक का आयोजन कर पदाधिकारियों नें एक दूसरे को होली की बधाई दी। मस्तक पर चन्दन का तिलक लगाया गया और गुलाल लगाकर शुभकामनायें दी गईं।

ट्रांस गोमती जन कल्याण महासमिति के अध्यक्ष अभिनव नाथ त्रिपाठी और महासचिव प्रवीण श्रीवास्तव नें बताया कि अक्टूबर 2023 से स्वछता और हरियाली के हर अभियान को महासमिति पूरा कर रही है।

इसी क्रम में महासमिति अपने विभिन्न त्योहारों को पूरे उत्साह के साथ मनाती हैं, बैठक में “होली मिलन व आने वाले भारतीय नव वर्ष को 29 मार्च को विशेष खंड गोमती नगर स्तिथ आर. पी. ग्रीन लॉन में सायं 5 बजे से पूरे उत्साह के साथ गीत संगीत, ढोल नगाड़ों, पुष्प वर्षा के साथ महासमिति व क्षेत्रीय निवासियों के साथ मनाया जायेगा।

नगर निगम से प्याऊ, साफ सफाई और फॉगिंग की मांग करेगी: ट्रांसगोमती जन कल्याण महासमिति

साथ ही महासमिति ने अब तक किये कार्यो जिसमे विभिन्न प्रजाति के 11 हज़ार से अधिक पौधों को रोपने के साथ स्वछता के लिये पदाधिकारीयो के कार्यों की चर्चा की। बैठक में प्रचंड गर्मी को देखते हुए नागरिकों से अपना ध्यान रखने, कड़ी धूप में सावधानी बरतने की अपील की गई।

खास कर बुजुर्ग लोग से अपना ध्यान रखने की अपील की। महासमिति ने नगर निगम से प्याऊ लगवाने और साफ सफाई व फॉगिंग की भी जल्द मांग करने पर बैठक में चर्चा की गई।

प्रचंड गर्मी को देखते हुए नागरिक रखें अपना खास ध्यान : महासमिति

बैठक में मुख्य रूप से पार्षद व संरक्षक अरुण राय, संजय सिंह राठौर, रामकुमार वर्मा, उपाध्यक्ष शैलेंद्र राय “डब्बू”, अनूप मिश्रा, रूद्र प्रताप सिंह, अनिता तिवारी, सचिव विपिन द्विवेदी, डॉ दुर्गेश धर द्विवेदी, मधु चौधरी, आकाश दुबे, नितिन पटेल,मिथिलेश मिश्र जी , कोषाध्यक्ष सिद्दार्थ शर्मा,अनिता तिवारी जी, मनीष श्रीवास्तव, अभिनव ओझा, सूरजभान उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : लखनऊ पूर्वी विधानसभा का रंगारंग होली मिलन समारोह बना यादगार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here