द ऑनसेट प्रोग्राम : एक्ट्रेस दीपिका की पहल, बदलेगी नए क्रिएटिव्स की राह

0
82
दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone)

अभिनेत्री, निर्माता और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर मुखर आवाज़ रही दीपिका पादुकोण ने अपने जन्मदिन को महज़ एक निजी उत्सव तक सीमित न रखते हुए इसे क्रिएटिव इंडस्ट्री के लिए एक नए अवसर में बदल दिया है। उभरते युवा टैलेंट को सशक्त बनाने की दिशा में उन्होंने एक नई पहल की घोषणा की है, जिसका नाम है ‘द ऑनसेट प्रोग्राम’।

सच्ची कहानियों और नए आर्टिस्ट्स को मंच देने की अपनी सोच को आगे बढ़ाते हुए यह पहल उनके ‘क्रिएट विद मी’ प्लेटफॉर्म का अगला चरण है। इसका मकसद भारतीय फिल्म, टेलीविज़न और विज्ञापन इंडस्ट्री में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले नए क्रिएटिव प्रोफेशनल्स को पहचान, अवसर और सही मार्गदर्शन उपलब्ध कराना है।

यह प्रोग्राम केवल सीखने की चाह रखने वाले टैलेंट तक सीमित नहीं है, बल्कि उन लोगों के लिए भी एक मजबूत मंच तैयार करता है, जिनके पास पहले से अपने प्रोजेक्ट्स को संभालने का अनुभव और कौशल मौजूद है। शुरुआती चरण में लेखन, निर्देशन, सिनेमैटोग्राफी, लाइटिंग, एडिटिंग, साउंड, आर्ट, कॉस्ट्यूम डिज़ाइन, हेयर स्टाइलिंग, मेकअप और प्रोडक्शन जैसे कई अहम क्रिएटिव विभागों को इसमें शामिल किया गया है।

इस पहल की जानकारी दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक वीडियो के ज़रिए दी। वीडियो में उन्होंने बताया कि पिछले एक साल से वह देश और विदेश के बेहतरीन क्रिएटिव टैलेंट को पहचानने और उन्हें ऐसा मंच देने के बारे में सोच रही थीं, जहां उनकी आवाज़ सुनी जा सके और उनके काम को सही पहचान मिल सके।

https://www.instagram.com/deepikapadukone/reel/DTHWjwdkuMR/

‘द ऑनसेट प्रोग्राम’ के लॉन्च को लेकर उत्साह जताते हुए दीपिका ने कहा कि वह अगली पीढ़ी के क्रिएटिव टैलेंट से मिलने और उन्हें आगे बढ़ते देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

यह प्रोग्राम अब आधिकारिक वेबसाइट onsetprogram.in पर लाइव है, जहां इच्छुक प्रतिभागी अपना काम भेज सकते हैं और इंडस्ट्री के अनुभवी व नामी प्रोफेशनल्स के साथ काम करने का अवसर हासिल कर सकते हैं।

ये भी पढ़े : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दीपिका को सौंपी मेंटल हेल्थ एम्बेसडर की जिम्मेदारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here